गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा तकनीकी कारणों से स्थगित
पेज तीन की खबर पेज तीन की खबर गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा तकनीकी कारणों से स्थगित आपूर्ति कंपनी फि़नटेक कंप्यू

पेज तीन की खबर गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा तकनीकी कारणों से स्थगित आपूर्ति कंपनी फि़नटेक कंप्यू सिस्टम्स, न्यू दिल्ली को ब्लैंक लिस्टेड कर हुई कार्रवाई जिलाधिकारी ने उम्मीदवारों से अपील किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अगली सूचना तक प्रतीक्षा करें भभुआ,हिन्दुस्तान संवाददाता। गृह रक्षकों (होम गार्ड ) की बहाली प्रक्रिया के अंतर्गत 15 मई 2025 से 4 जून 2025 तक आयोजित की जा रही शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा तकनीकी कारणों से अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। जिलाधिकारी सावन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक कार्यक्रम के अनुसार, शारीरिक परीक्षा हेतु आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति व संचालन का दायित्व फि़नटेक कंप्यू सिस्टम्स, न्यू दिल्ली को दिया गया था।
पूर्व में तकनीकी समस्या के कारण परीक्षा में दो दिन का स्थगन किया गया था, जिसके बाद कंपनी द्वारा सभी उपकरणों को दुरुस्त कर पुन: परीक्षा प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया। हालांकि,18 मई 2025 को दोपहर तक की समीक्षा में यह पाया गया कि तकनीकी टीम के पास पर्याप्त मात्रा में उपकरण व अंकन किट उपलब्ध नहीं हैं। ऐसी स्थिति में निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित परीक्षा का संचालन संभव नहीं था। इसे देखते हुए कैमूर जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि गृह रक्षकों की शारीरिक सक्षमता परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित की जाती है। इस संबंध में अगली तिथि की सूचना अलग से जारी की जाएगी। तकनीकी उपकरण एवं संसाधन की आपूर्ति में गंभीर लापरवाही को देखते हुए, फिनटेक कंप्यू सिस्टम्स, न्यू दिल्ली की अग्रिम राशि जप्त की जाती है एवं कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। यह निर्णय उम्मीदवारों के साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव को रोकने एवं भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने की दृष्टि से लिया गया है। जिला प्रशासन उम्मीदवारों से अपील करता है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अगली सूचना तक प्रतीक्षा करें। सभी आवश्यक सूचनाएं आधिकारिक माध्यमों से समय पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।