शिक्षा सुधार को लेकर द्रोणाचार्य-मेरठ कॉलेज के बीच एमओयू होगा
-दोनों कॉलेज छात्रों के शिक्षा गुणवत्ता सुधार को लेकर करेंगे मदद -नई शिक्षा नीति में छात्रों की नई चुनौतियों को लेकर बनाई योजना -द्रोणाचार्य को मॉडल क

गुरुग्राम। शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए द्रोणाचार्य और मेरठ कॉलेज के बीच जल्द ही समझौता करार किया जाएगा। नई शिक्षा नीति में शिक्षा की गुणवत्ता एक धुरी रूप में बनी हुई है और इस लक्ष्य को सामूहिक प्रयासों द्वारा ही पूरा किया जाएगा। जिससे दो कॉलेजों में अधिक विद्यार्थियों को फायदा होगा। इसमें शिक्षा वर्ग को रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण करवाने, शिक्षकों को प्रशिक्षित करने और संस्थाओं के विकास का मार्ग प्रशस्त करना शामिल होगा। द्रोणाचार्य में एमओयू के लिए कमेटी बनीं: रेलवे रोड के द्रोणाचार्य कॉलेज की ओर से मेरठ कॉलेज के साथ एमओयू करने के लिए एक कमेटी बनाई गई।
इस कमेटी में सीनियर प्रोफेसरों को शामिल किया गया है। यह कमेटी दोनों कॉलेजों में आवश्यकताओं को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी। जिसमें युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाने, नवाचार एवं कौशल विकास, कमजोर पाठ्यक्रमों से लेकर प्रयोगिक पर जोर दिया जाएगा। जिससे छात्रों को शिक्षण कार्य में आने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके। द्रोणाचार्य मॉडल कॉलेज के लिए प्रस्तावित है: प्रदेश सरकार की ओर से द्रोणाचार्य कॉलेज को मॉडल कॉलेज बनाने के लिए प्रस्तावित है। कॉलेज से सभी जानकारी सरकार को भेज दी गई है। जल्द ही मॉडल कॉलेज बनाने की प्रक्रिया चल रही है। किसी समय मॉडल कॉलेज बनाने की घोषणा हो सकती है। इसके बार आधुनिक सुविधाएं कॉलेज को मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके पहले ही कॉलेज प्रबंधन दूसरे संस्थान से एमओयू करके शिक्षा गुणवत्ता को मजबूत किया जा रहा है। द्रोणाचार्य कॉलेज में नई शिक्षा नीति को लेकर छात्रों की नई चुनौतियों को लेकर योजना बनाई गई। शिक्षा गुणवत्ता को मजबूत करने के लिए मेरठ कॉलेज से एमओयू किया जाएगा। इसके लिए कॉलेज में एक कमेटी बनाई गई है। जो जरुरतों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर रही है। पुष्पा अंतिल, प्राचार्य, द्रोणाचार्य कॉलेज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।