bullion trader fled to South Africa after cheating him of 1 crore sold his house and shop too एक करोड़ का चूना लगाकर साउथ अफ्रीका भाग गया सराफा व्यापारी, मकान और दुकान भी बेच डाली, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsbullion trader fled to South Africa after cheating him of 1 crore sold his house and shop too

एक करोड़ का चूना लगाकर साउथ अफ्रीका भाग गया सराफा व्यापारी, मकान और दुकान भी बेच डाली

आगरा के शाहगंज स्थित अंकन ज्वैलर्स का मालिक बापी साहू लोगों को एक करोड़ का चूना लगाकर साउथ अफ्रीका भाग गया है। पत्नी और बच्चे अहमदाबाद में रह रहे थे। शाहगंज पुलिस ने पूछताछ के लिए पत्नी को पकड़ा

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, आगरा, प्रमुख संवाददाताSun, 18 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
एक करोड़ का चूना लगाकर साउथ अफ्रीका भाग गया सराफा व्यापारी, मकान और दुकान भी बेच डाली

आगरा के शाहगंज स्थित अंकन ज्वैलर्स का मालिक बापी साहू लोगों को एक करोड़ का चूना लगाकर साउथ अफ्रीका भाग गया है। पत्नी और बच्चे अहमदाबाद में रह रहे थे। शाहगंज पुलिस ने पूछताछ के लिए पत्नी को पकड़ा। उसने साफ कह दिया कि एक रुपया नहीं है। पति बंगाल लाटरी में रकम हार गया। पुलिस ने आरोपित की पत्नी को छोड़ दिया।

पार्श्वनाथ पंचवटी निवासी अमित सिंह की पीतांबरा ज्वैलर्स के नाम से फर्म है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अंकन ज्वैलर्स का मालिक बापी साहू और उसकी पत्नी अर्पणा साहू ने 15 लाख रुपये के जेवरात लिए थे। रकम नहीं दे रहे हैं। आरोपित मकान और दुकान बेचकर भाग गया है। मुकदमे के बाद सर्विलांस की मदद ली गई। पता चला कि आरोपित की पत्नी अर्पणा अहमदाबाद में है। पीड़ित ने अपने एक कर्मचारी को चार पुलिसकर्मियों को जहाज से अहमदाबाद भेजा। पुलिस ने आरोपित की पत्नी को हिरासत में लिया। आगरा लेकर आई। रविवार को उसे छोड़ दिया गया।

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि सराफा व्यापारी लाटरी में रकम हार गया था। मकान और दुकान एक ही बिल्डिंग में थे। 55 लाख रुपये में आरोपित ने मकान और दुकान बेची थी। जानकारी मिली है कि जिसने खरीदी आरोपित ने उससे भी रकम ले रखी थी। आरोपी ने करीब आधा दर्जन लोगों से इसी तरह जेवरात उधार लिए थे। किसी का भुगतान नहीं किया। आरोपित पर करीब एक करोड़ रुपये की देनदारी बताई जा रही है। आरोपित की पत्नी को उसके भाई के सुपुर्द किया गया था। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने 11 मई को भारत छोड़ दिया था। साउथ अफ्रीका में उसका दोस्त रहता है। उससे नौकरी की बात की थी। फिलहाल वहां नौकरी करेगा। जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है उसमें गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है। सात साल से कम सजा वाली धाराएं हैं। पुलिस बिना गिरफ्तारी चार्जशीट लगाएगी।