Riyan Parag is forced to watch IND vs SL ODI series He got trolled badly on social media रियान पराग को जबरदस्ती देखनी पड़ रही है IND vs SL ODI सीरीज? सोशल मीडिया पर हुए भयंकर तरीके से ट्रोल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Riyan Parag is forced to watch IND vs SL ODI series He got trolled badly on social media

रियान पराग को जबरदस्ती देखनी पड़ रही है IND vs SL ODI सीरीज? सोशल मीडिया पर हुए भयंकर तरीके से ट्रोल

रियान पराग को क्या इंडिया वर्सेस श्रीलंका सीरीज जबरदस्ती देखनी पड़ रही है? ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है, क्योंकि उनका एक बयान अब चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे मैच नहीं दे

Surya Prakash पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो।, mumbaiFri, 2 Aug 2024 06:02 PM
share Share
Follow Us on
रियान पराग को जबरदस्ती देखनी पड़ रही है IND vs SL ODI सीरीज? सोशल मीडिया पर हुए भयंकर तरीके से ट्रोल

भारतीय टीम में जब श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए रियान पराग का चयन हुआ था, तो हर कोई हैरान था, क्योंकि रियान पराग ने ज्यादा लिस्ट ए क्रिकेट नहीं खेली थी। हालांकि, उस समय सोशल मीडिया पर यह चर्चा चली कि बीसीसीआई ने उनको जबरदस्ती वनडे टीम में रखा है, क्योंकि बोर्ड चाहता है कि वह भारतीय टीम के मैच देखें। ऐसा इसलिए दावा किया गया, क्योंकि उनका एक बयान बड़ा चर्चा में रहा था। इसी बयान को लेकर अब श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान उनको भयंकर तरीके से ट्रोलल किया जा रहा है।

दरअसल, भारतीय टीम जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेल रही थी तो उस दौरान एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि क्या आप इंडिया के मैच देखते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह मैच नहीं देखते, क्योंकि वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। इस बयान की आलोचना हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने मजे लेने शुरू कर दिए जब उनको वनडे टीम में चुने गए, क्योंकि सभी को पता था कि रियान पराग को मौका मिलने वाला नहीं है और उनको मैच देखने होंगे।

ये भी पढ़ेंः IPL वाला रूल है क्या...वाइड के रिव्यू को लेकर केएल राहुल ने रोहित शर्मा से पूछा सवाल

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में जब उनको मौका नहीं दिया गया और वे डगआउट में नजर आए तो उनका फिर से मजाक उड़ा। एक शख्स ने एक्स पर लिखा, "रियान ने कहा, 'मैं विश्व कप नहीं देखूंगा' इसलिए रोहित ने उसे श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय मैच दिखाने का फैसला किया।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।