Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mitchell Marsh dropped Pat Cummins announced the playing XI for the Sydney Test Beau Webster To Debut

ऑस्ट्रेलियाई टीम से कटा इस सीनियर खिलाड़ी का पत्ता, पैट कमिंस ने किया सिडनी टेस्ट की प्लेइंग XI का ऐलान

  • ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने सिडनी टेस्ट से स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श को ड्रॉप कर दिया है, कप्तान पैट कमिंस ने इसकी पुष्टि की। उनकी जगह ब्यू वेबस्टर डेब्यू करेंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Jan 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला कल यानी शुक्रवार 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने सिडनी टेस्ट से स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श को ड्रॉप कर दिया है, कप्तान पैट कमिंस ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर डेब्यू करेंगे। बता दें, 5 मैच की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रहा है।

बल्ले और गेंद दोनों से खराब प्रदर्शन के बाद मार्श की टीम में जगह पर सवाल उठ रहे थे। उन्होंने अभी तक BGT 2024 में 10.42 की औसत से सिर्फ 73 रन बनाए हैं, जिनमें से 47 रन पर्थ में दूसरी पारी में आए थे और उन्होंने सीरीज की सात पारियों में सिर्फ 33 ओवर फेंके हैं। सीरीज की पहली पारी में 12 रन देकर 2 विकेट लेने के बाद से उन्होंने अपने पिछले 28 ओवरों में 127 रन देकर 1 विकेट लिया है।

ये भी पढ़ें:5वें मैच में रोहित खेलेंगे या नहीं, जानिए संन्यास की खबरों पर क्लार्क क्या बोले

वेबस्टर पिछले कुछ सीजन में शेफील्ड शील्ड में बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं। पिछले सीजन में वे 58.62 की औसत से 938 रन बनाकर शील्ड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और उन्होंने 29.30 की औसत से 30 विकेट लिए थे।

सर गारफील्ड सोबर्स, 1963-64 में, शील्ड इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाए और 30 से ज्यादा विकेट लिए। इस सीजन में चार मैचों में उन्होंने 50.50 की औसत से 303 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है, और चार मैचों में 96.5 ओवरों में 37.88 की औसत से नौ विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें:सिडनी टेस्ट में एक साथ बुमराह तोड़ेंगे कई रिकॉर्ड, कपिल देव भी रह जाएंगे पीछे

कमिंस ने कहा, "'मिची' इस सीरीज में उतने रन या विकेट नहीं बना पाए, जितने वह चाहते थे। लगा कि अब समय आ गया है कि टीम को तरोताजा होने की जरूरत है और ब्यू टीम के साथ हैं और उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। यह 'मिची' के लिए शर्म की बात है, हम जानते हैं कि वह टीम के लिए कितना कुछ लाता है लेकिन ऐसा लगता है कि ब्यू के लिए अब मौका पाने का एक अच्छा सप्ताह है।"

स्टार्क को एमसीजी में पसलियों में दर्द की शिकायत थी और पांचवें टेस्ट से पहले भी उन पर चोट का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन पैट कमिंस ने कन्फर्म किया कि स्टार्क सीरीज का आखिरी टेस्ट खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें