रूट डायवर्जन के बाद भी आगरा रोड़ पर लगा जाम
Hathras News - फोटो 37 शौर्य तिरंगा यात्रा के दौरान आगरा रोड़ पर लगा वाहनों का जाम रूट डायवर्जन के बाद भी रोड़ पर लगा जामरूट डायवर्जन के बाद भी रोड़ पर लगा जामरूट डा

फोटो 37 शौर्य तिरंगा यात्रा के दौरान आगरा रोड़ पर लगा वाहनों का जाम शौर्य तिरंगा यात्रा के अवसर पर रहा रूट डायवर्जन हाथरस: शौर्य तिरंगा यात्रा के चलते शनिवार को विभिन्न मार्गो का रूट डायवर्ट रहा। इसके बाद भी तिरंगा यात्रा के दौरान आगरा रोड़ पर जाम लग गया। जाम को खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह 08.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक जनपद हाथरस की यातायात व्यवस्था / रूट डायवर्जन रहा। चामड गेट की तरफ से आने वाले बडे/मध्यम वाहन डीआरबी तिराहा से नगला भुस तिराहा थाना चन्दपा से हतीसा बाईपास होते हुये गए। आगरा की ओर से आने वाले मध्यम/बडे वाहन नगला भुस तिराहा थाना चन्दपा से वाई पास होते हुये बाया हतीसा पुल, जनपद मथुरा, अलीगढ,कासगंज की ओर गए ।
अलीगढ की तरफ से आने वाले मध्य/बडे वाहन रूहेरी तिराहा कोतवाली हाथरस गेट से वाई पास होते हुये बाया हतीसा पुल, जनपद मथुरा,आगरा की ओर गए। सिकन्द्राराऊ की ओर से आने वाले मध्यम/बडे वाहन मेण्डू वाई पास कोतवाली हाथरस जंक्शन से मथुरा बरेली वाईपास होते हुये बाया रूहेरी तिराहा कोतवाली हाथरस गेट होते हुये अलीगढ, मथुरा,आगरा की ओर गए। .मथुरा की ओर से आने वाले मध्यम/बडे वाहन हतीसा पुल के ऊपर(बाईपास) से होते हुये जनपद आगरा, अलीगढ, सिकन्द्रराराऊ की ओर गए। रूट डायवर्जन के बावजूद दोपहर को जब तिरंगा यात्रा आगरा रोड़ स्थित शहीद स्मारक पर पहुंची तो वाहनों का जाम लग गया। जिस वजह से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।