जोकीहाट: तेज हवा में उड़े दर्जनों लोगों के घर का छप्पर
शुक्रवार रात तेज हवा और बारिश से भूना वार्ड 12 और 14 में भारी नुकसान हुआ है। अधिकांश लोगों के छप्पर उड़ गए हैं और मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने पीड़ितों से मुलाकात की और...

भूना वार्ड नम्बर 12 व 14 में अधिक नुकसान की आशंका विधायक ने लिया पीड़ितों की स्थिति का जायजा जोकीहाट, (एस)। शुक्रवार की रात आई तेज हवा व बारिश में प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में भारी नुकसान हुआ है। इनमें से सबसे ज्यादा भूना मजगामा पंचायत के भूना वार्ड नम्बर 12 व 14 में नुकसान होने की खबर है। है। हालांकि तेज हवा व बारिश के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। लेकिन इन दोनों वार्डों में अधिकांश लोगों के घास फुस व टिन का छप्पर उड़ गये हैं। मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। यही नहीं बिजली के पोल व पेड़ भी गिरे हैं।
अन्य गांव में भी क्षति होने की खबर है। इसकी शनिवार को जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम भूना गांव पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मिले और उनका हालचाल जाना। विधायक श्री आलम ने बताया कि इस पंचायत के वार्ड 12 व 14 में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इस संबंध मे डीएम से बात किया हूं। पीड़ित परिजनों में राहत कार्य चलाने के लिए कहा गया है। इधर सीओ नजमुल हसन ने कहा कि तेज हवा व बारिश मे हुई क्षति का आंकलन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।