Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah need six wicket to become Indian bowlers with most wickets in a Test series Chandrasekhar and kapil dev

सिडनी टेस्ट में एक साथ जसप्रीत बुमराह तोड़ेंगे कई रिकॉर्ड, दिग्गज कपिल देव भी रह जाएंगे पीछे

जसप्रीत बुमराह के पास बीएस चंद्रशेखर का 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। अगर वह 6 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाल मैच में बुमराह के पास द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने का मौका है। लेग स्पिनर बीएस चंद्रशेखर ने 1972-73 में इंग्लैंड के भारत दौरे में पांच टेस्ट मैचों में 35 विकेट लिए थे।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 6 विकेट चाहिए। बुमराह को विदेश में द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने का बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दो और विकेट की जरूरत है। अगर बुमराह तीन विकेट ले लेते हैं, तो वह द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। कपिल ने 1979-80 में पाकिस्तान के खिलाफ छह टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए थे।

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 30 विकेट लिए हैं और वह अपने 44वें मैच में 200 टेस्ट विकेट के साथ इस उपलब्धि तक सबसे कम मैच में पहुंचने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बने।

ये भी पढ़ें:कोहली के एक तरीके से आउट होने से तंग आ गए हैं संजय, सिडनी टेस्ट के लिए दी सलाह

बुमराह बॉक्सिंग डे टेस्ट में हासिल किये छह विकेटों की बदौलत 15 रेटिंग अंक की छलांग लगाने के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में 907 रेटिंग अंक हासिल करने के साथ नया भारतीय रिकार्ड बनाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बुधवार को जारी की गई रैंकिंग के अनुसार बुमराह ने हाल में संन्यास लेने वाले स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की 2016 की 904 अंकों की अपनी सर्वोच्च रेटिंग को पछाड़ते हुए यह रिकार्ड बनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें