Emotional Narration of Krishna Leela at Bhagwat Katha in Nihalpur हजारों वर्ष तप करने के बाद संत बनी गोपियां, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsEmotional Narration of Krishna Leela at Bhagwat Katha in Nihalpur

हजारों वर्ष तप करने के बाद संत बनी गोपियां

Hathras News - सिकन्दराराऊ के गांव निहालपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक सुखदेव चैतन्य महाराज ने बाल कृष्ण लीला का मार्मिक वर्णन किया। कथा पण्डाल श्री कृष्ण की भक्ति में डूबा रहा, जिसमें गोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 18 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
हजारों वर्ष तप करने के बाद संत बनी गोपियां

सिकन्दराराऊ। संवाददाता अगसौली रोड स्थित गांव निहालपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छटवें दिन कथावाचक सुखदेव चैतन्य महाराज ने बाल कृष्ण लीला का बडा ही मार्मिक वर्णन कर रहे थे। समूचा कथा पण्डाल श्री कृष्ण की भक्ति में सराबोर हो गया। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे कथा पण्डाल वृन्दावन धाम हो गया हो। कथावाचक ने कहा कि श्रीकृष्ण ने गोपियों को पतिव्रत धर्म को समझाया और कहा कि उन्हें इस समय अपने पतियों को छोड कर नहीं आना चाहिए था। तब गोपियों ने उन्हें बडा ही सुन्दर जबाब दिया कि सबके सच्चे पति तो आप हैं गोविन्द और जब आपकी प्राप्ति हो गयी तो हमें संसार में हमें क्यों प्रेरित करते हैं।

उन्होने कहा कि यह गोपियों कोई और नहीं हजारों वर्ष तक तप करने वाले संत ही ब्रज में गोपी बन कर पधारे हैं। कथावाचक सुखदेव चैतन्य महाराज ने कथा को कहते हुए कहा कि राधा कृष्ण एवं रूकमणी एवं कृष्ण की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गयी। वहीं कंस बध लीला का भी वर्णन किया। इस अवसर पर आयोजक ध्यानपाल सिंह,डाँ.सुरेश यादव,सुनहरीलाल यादव प्रधान अगसौली,महेश यादव संघर्षी अध्यक्ष सहकारी संघ लिमिटेड अगसौली,वीरपाल सिंह यादव,रुम सिंह नेता जी,विनेश कुमार, गौरव यादव, अम्बरीष कुमार यादव, अखिलेश शास्त्री, नत्थू सिंह गौड साहब, विनय यादव, शिशुपाल सिंह, रामजी लाल, रामेश्वर सिंह, गिरीष कुमार,रिंकू यादव,राजीव राज, रामवीर सिंह,महेन्द्र सिंह यादव, प्रवेश यादव, विशेष यादव, टीटू यादव,राजू दूधिया,जयप्रकाश यादव, अजय राजपूत, विमल कुशवाह, संतोष पहलवान, विपिन कुमार आदि मौजूद थे। फोटो 03 सिकन्दराराऊ के गांव निहालपुर में भागवत कथा का श्रवण करते हुए श्रद्धालु

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।