शशिकांत निर्विरोध बने मुरलीछपरा ब्लॉक अध्यक्ष
Balia News - उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुरली छपरा में शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं त्रैवार्षिक संगठनात्मक निर्वाचन कार्यक्रम आयोजित किया। चुनाव में शशिकांत को ब्लाक अध्यक्ष और धर्मेंद्र शर्मा को ब्लाक मंत्री...

दलनछपरा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की ओर से शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के बीआरसी हाल में शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं त्रैवार्षिक संगठनात्मक निर्वाचन कार्यक्रम आयोजित कर चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हुआ। चुनाव अधिकारी के रूप में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिखक संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कमलेश सिंह, नारायण यादव, जिला मंत्री राधेश्याम पाण्डेय की उपस्थिति में तरुण दूबे ने ब्लाक अध्यक्ष पद के लिए शशिकांत तथा ब्लाक मंत्री धर्मेंद्र शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन समस्त शिक्षकों ने एक स्वर से किया। कार्यक्रम में वर्तमान एआरपी विनय कुमार वीणा, इन्द्रेश कुमार को अंगवस्त्रम, डायरी तथा पेन देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह, जितेन्द्र तिवारी, सुनील सिंह, वेद प्रकाश पाण्डेय, जितेन्द्र मिश्र, प्रमोद सिंह, संतोष यादव,हरिशंकर वर्मा,बलवंत सिंह, पंकज कुमार,संजय पाठक व भोला यादव आदि शिक्षक थे। संचालन राधेश्याम पाण्डेय ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।