Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Michael Clarke on Rohit sharma retirement from test he will walk away on his own terms

5वें मैच में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं, जानिए संन्यास की खबरों पर माइकल क्लार्क क्या बोले

  • माइकल क्लार्क का मानना है कि बतौर कप्तान रोहित को थोड़ी छूट मिली है। उन्होंने कहा है कि रोहित सिडनी टेस्ट मैच खेलेंगे। रोहित पिछले तीन मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी शर्तों पर क्रिकेट से संन्यास लेने का अधिकार हासिल किया है। रोहित ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उन पर धीरे-धीरे दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें कोई महत्वपूर्ण पारी नहीं खेली है।

टीम के एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी सीरीज में लगातार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट होने के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। क्लार्क ने शुक्रवार को शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले ‘ईएसपीएन’ से कहा, ‘‘आपने देखा होगा कि कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है, कुछ के लिए कप्तानी मददगार होती है, जबकि अन्य के लिए नहीं। मुझे निश्चित रूप से लगता है कि वह सिडनी में खेलेंगे। मुझे नहीं लगता कि वे उन्हें टीम से बाहर करेंगे। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा ने यह अधिकार हासिल किया है और वह कप्तान हैं। जब आप कप्तान होते हैं तो आपको थोड़ी अधिक छूट भी मिलती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि उनके आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं। लेकिन वे रोहित को अपनी शर्तों पर आगे बढ़ने की अनुमति देंगे। मुझे नहीं पता कि सिडनी उनका आखिरी टेस्ट होगा या नहीं। मुझे नहीं पता कि वह क्या सोच रहे हैं या टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से भारत के पास क्या योजना है। ’’

क्लार्क ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि रोहित कप्तानी के लिहाज से कैसा महसूस करते हैं। अभी वह दूसरे बच्चे के पिता बने हैं। मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से सिडनी में खेलेंगे। ’’ रोहित का कप्तान के तौर पर औसत 30.58 है लेकिन इससे पहले उन्होंने 46.87 की औसत से रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के एक अन्य पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए चिंताजनक बात यह है कि पर्थ में पहले टेस्ट में बुमराह की कप्तानी में वे कितना अच्छा खेले। रोहित के वापस आने के बाद से उनकी टीम अस्थिर सी दिख रही है। लेकिन वह अब भी एक महान खिलाड़ी हैं, उन्हें देखना शानदार लगता है और मुझे उम्मीद है कि वह कुछ रन बनाएंगे। ’’

ये भी पढ़ें:कोहली के एक तरीके से आउट होने से तंग आ गए हैं संजय, सिडनी टेस्ट के लिए दी सलाह

वहीं क्लार्क को यह भी लगता है कि एमसीजी में आठवें नंबर पर शतक लगाने के बाद नीतिश कुमार रेड्डी को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्होंने ‘बियोंड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट’ में कहा, ‘‘आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले वाला यह युवा रेड्डी एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि उसे छठे नहीं तो सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है। वह 21 साल का खिलाड़ी है, अविश्वसनीय। पूरी सीरीज में उसे कमतर आंका गया है। ’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें