Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Madan Lal questions on India Team Management for Pune Pitch says We got caught in our own trap

ऐसी पिच बनाई कि हम अपने ही जाल में फंस गए...वर्ल्ड कप विनर ने इंडियन टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

  • भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने इंडियन टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए और कहा कि ऐसी पिच बनाई कि हम अपने ही जाल में फंस गए। उन्होंने टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर भी हमला बोला कि कहा कि हम अपनी परिस्थितियों में फेल रहे।

Vikash Gaur एएनआई, नई दिल्लीSun, 27 Oct 2024 10:50 AM
share Share

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी हार मिली। इस तरह मेजबान टीम 12 साल के बाद घर पर टेस्ट सीरीज हार गई। पुणे में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार के पीछे की वजह पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने बताई। उन्होंने टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए कहा कि टॉप ऑर्डर को अच्छी बल्लेबाजी घरेलू परिस्थितियों में करनी चाहिए थे। पुणे की बात करें तो पहली पारी में टॉप 3 बल्लेबाजों ने मिलकर 60 रन बनाए और दूसरी पारी में टॉप 3 बल्लेबाजों का कुल स्कोर 108 रन था, जब टीम को 359 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था।

1983 के विश्व कप विजेता खिलाड़ी मदन लाल ने घरेलू मैदान पर खेलने के फायदे पर चर्चा करते हुए कहा, "घरेलू मैदान पर हम आम तौर पर सीरीज जीतते हैं, क्योंकि परिस्थितियां हमारे अनुकूल होती हैं। पिचें हमारी शैली के अनुकूल होती हैं और हम यहां बल्लेबाजी और खेलने के आदी हैं। हम मौसम और जलवायु से अधिक परिचित हैं। इन सभी कारकों को देखते हुए, भारत का पलड़ा आमतौर पर भारी रहता है।" हालांकि, उन्होंने पिच तैयार करने के तरीके पर निराशा व्यक्त की तथा इसके पीछे के तर्क पर सवाल उठाया। इस पिच से भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिली।

ये भी पढ़ें:शमी को अभी भी मिल सकता है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मौका, लेकिन ये है शर्त

उन्होंने कहा, "हम खुद ही इसके लिए जिम्मेदार हैं। ऐसी पिच बनाने का कोई मतलब नहीं था। मुझे नहीं पता कि इस विकेट के लिए किसने कहा - क्या यह टीम प्रबंधन का फैसला था या किसी और का।" मदन लाल ने आगे गेंदबाजी को लेकर कहा, “आपके पास एक मजबूत टीम है, जिसमें तेज गति का आक्रमण और बेहतरीन स्पिन आक्रमण है। फिर भी हमने ये पिचें बनाईं और अपने ही जाल में फंस गए। अच्छे विकेट पर, हम निश्चित रूप से टेस्ट मैच जीत सकते थे।”

उन्होंने बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन को भी उजागर किया और कहा, “दूसरा कारण यह है कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हमारे शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। जब शीर्ष पांच या छह स्थानों पर हमारे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो हम टेस्ट मैच जीत जाते हैं। हमारे पास गेंदबाजी में हमेशा विकल्प होते हैं, क्योंकि परिस्थितियां हमारे अनुकूल होती हैं।”

ये भी पढ़ें:गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत के नाम जुड़े ये 5 अनचाहे रिकॉर्ड्स

उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों को स्वीकार करना होगा कि लोग क्या कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब टीम खराब प्रदर्शन करती है तो सवाल उठते हैं। मदन लाल ने कहा, "मैं बहुत कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो लोग टिप्पणी करने वाले हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है। जब आप रन बनाते हैं तो वही लोग आपकी प्रशंसा करते हैं, जब आप खराब फॉर्म में होते हैं तो आलोचना करते हैं। उनके खराब प्रदर्शन ने टीम को प्रभावित किया।" मदन लाल ने युवा खिलाड़ियों के व्यक्तिगत योगदान की प्रशंसा की और कहा, "जायसवाल जैसे युवाओं ने रन बनाए और रविंद्र जडेजा ने भी योगदान दिया, लेकिन आप केवल एक या दो बल्लेबाजों के दम पर जीत नहीं सकते। शीर्ष क्रम को एक यूनिट के रूप में सफल होने के लिए अधिक निरंतर प्रदर्शन करने की आवश्यकता है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें