राहुल द्रविड़ के बाद हेड कोच बने गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत ने अभी कुछ ही सीरीज खेली है, मगर 5 बड़े और अनचाहे रिकॉर्ड टीम अपने नाम कर चुकी है। आईए एक नजर इस पर डालते हैं-
गौतम गंभीर के कोचिंग करियर का आगाज श्रीलंका दौरे से हुआ था। टीम टी20 सीरीज तो जीतने में कामयाब रही थी, मगर वनडे में उन्हें 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। 1997 के बाद भारत श्रीलंका से कोई वनडे सीरीज हारा था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया 46 पर ऑलआउट हो गई थी। यह घरेलू सरजमीं पर भारत का टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना सबसे लोएस्ट स्कोर है।
बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले कीवी टीम ने भारत में 1988 में आखिरी टेस्ट मैच जीता था।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत इससे पहले न्यूजीलैंड से घर में टेस्ट सीरीज नहीं हारा था। कीवी टीम 1955 में पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आई थी। 69 साल में टीम अब पहली बार सीरीज जीतने में कामयाब रही है।
न्यूजीलैंड से मिली हार से भारत का घर में सीरीज जीतने का घमंड भी चकनाचूर हो गया है। 2012 के बाद भारत को पहली बार घर में सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान टीम ने लगातार 18 सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।