Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami Can Still get a place in Team India Squad For Australia Tour But On This Condition

मोहम्मद शमी को अभी भी मिल सकता है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मौका, लेकिन ये है शर्त

  • मोहम्मद शमी को अभी भी ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मौका मिल सकता है। वे मुख्य टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन बाद में टीम में शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि, एक शर्त है कि उनको डोमेस्टिक क्रिकेट खेलनी होगी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 Oct 2024 09:57 AM
share Share

ऑस्ट्रेलिया में नवंबर 2024 से जनवरी 2025 तक खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज यानी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम में 18 खिलाड़ी चुने गए हैं, जबकि तीन खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर भी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। हालांकि, इस टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं हैं, जो हाल ही में भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ के साथ बेंगलुरु में प्रैक्टिस करते नजर आए थे। बावजूद इसके वे मुख्य टीम में जगह नहीं बना सके। हालांकि, उनको अभी भी ऑस्ट्रेलिया का टिकट मिल सकता है, लेकिन उनको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी।

ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और पेसर हर्षित राणा को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है, जबकि कप्तान रोहित शर्मा पहले दो टेस्ट मैचों से निजी कारणों के चलते बाहर रह सकते हैं। इसी वजह से बंगाल टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया गया है। घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार लगाने वाले ईश्वरन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करने की भी संभावना है, क्योंकि रोहित शर्मा मौजूद नहीं होंगे तो उनकी अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में ईश्वरन ही यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। पर्थ या एडिलेड में वे डेब्यू कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत के नाम जुड़े ये 5 अनचाहे रिकॉर्ड्स

वहीं, अगर बात मोहम्मद शमी की करें तो वे अभी एंकल इंजरी से उबर रहे हैं, जिसकी उन्होंने सर्जरी कराई थी। वे शायद अब तक प्रोफेशनल क्रिकेट में लौट सकते थे, लेकिन उनके घुटने में एक छोटी सी चोट आई थी, जिसके कारण उनको करीब चार से 6 सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर होना पड़ा, जिसकी पुष्टि कप्तान रोहित शर्मा ने भी की। वे अभी भी नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में हैं। हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो शमी को अभी भी एक शर्त पर ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी कुछ मैचों के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

रिपोर्ट में बताया गया है, "मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करने पर फैसला तब लिया जाएगा, जब तेज गेंदबाज रणजी ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित कर देंगे। जैसा कि पहले बताया गया था, शमी के दिवाली के बाद नवंबर के पहले सप्ताह में बेंगलुरु में कर्नाटक के खिलाफ बंगाल के चौथे दौर के मैच में खेलने की उम्मीद है।" शमी को साबित करना होगा कि उनके पास मैच फिटनेस है और वे दिन में 20 से 25 ओवर भी फेंक सकते हैं। शमी आखिरी बार भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेले थे। इसके बाद से वे चोट के कारण टीम से बाहर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें