Gautam Gambhir long meeting with Shubman Gill in delhi confirms the latter test captaincy says report गौतम गंभीर और शुभमन गिल के बीच वो लंबी मीटिंग और 'प्रिंस' की कप्तानी पर लग गई मुहर! इनसाइड स्टोरी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir long meeting with Shubman Gill in delhi confirms the latter test captaincy says report

गौतम गंभीर और शुभमन गिल के बीच वो लंबी मीटिंग और 'प्रिंस' की कप्तानी पर लग गई मुहर! इनसाइड स्टोरी

रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद खेलप्रेमियों की दिलचस्पी इसमें है कि अगला कप्तान कौन होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी होंगे। कुछ दिन पहले दिल्ली में गौतम गंभीर और उनके बीच एक लंबी बैठक हुई थी, जिसे गिल की कप्तानी की पुष्टि के तौर पर देखा जा रहा।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
गौतम गंभीर और शुभमन गिल के बीच वो लंबी मीटिंग और 'प्रिंस' की कप्तानी पर लग गई मुहर! इनसाइड स्टोरी

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद 'प्रिंस ऑफ इंडियन क्रिकेट' शुभमन गिल का टेस्ट कप्तान बनना तय दिख रहा है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट को चलाने वाले कुछ प्रभावशाली नाम गिल के पक्ष में नहीं थे लेकिन युवा बल्लेबाज से गौतम गंभीर की एक लंबी मुलाकात ने तस्वीर साफ कर दी। अभी औपचारिक तौर पर गिल को कप्तानी दिए जाने का ऐलान नहीं हुआ है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद गौतम गंभीर बहुत ही ताकतवर हो चुके हैं। टीम के चयन में भी अब कप्तान से ज्यादा कोच की चलेगी, ऐसी अटकलें लगने लगी हैं। शुभमन गिल के रूप में उनके पास युवा कप्तान है जो उनकी सुनेगा। गिल स्टार हैं लेकिन उनका वह दर्जा नहीं है कि गंभीर के फैसलों और रणनीतियों पर सवाल उठा सके।

एक ही खिलाड़ी उस कद का है और वह है जसप्रीत बुमराह लेकिन फिटनेस के खराब रिकॉर्ड खासकर चोट के कारण वह कप्तानी की रेस में पिछड़ गए। ऐसे में गंभीर के पास पूरी ताकत होगी लेकिन वनडे में उन्हें संभलकर काम करना होगा जिसमें रोहित और विराट की नजरें 2027 विश्व कप खेलने पर लगी होंगी।

गंभीर और गिल की लंबी मीटिंग और छंट गई धुंध

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने गुरुवार को अपनी एक रिपोर्ट में इशारा किया था कि गिल का अचानक उभार 'भारतीय क्रिकेट को चलाने वाले प्रभावशाली लोगों' को नागवार लग रही थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ऐसी अटकलें चल रही थीं कि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तानी देने की गुंजाइश अभी भी बची हुई है और चर्चाओं में उनके नाम पर विचार हो सकता है। लेकिन दिल्ली में हुई एक हालिया हाई-प्रोफाइल मीटिंग ने तस्वीर साफ कर दी।

ये भी पढ़ें:गिल को कप्तानी से टूट न जाए बुमराह का दिल, कोच गौतम गंभीर के सामने बड़ी मुश्किल
ये भी पढ़ें:टीम इंडिया पर फुल कंट्रोल चाहते हैं गंभीर, रोहित-विराट थे रोड़ा? आगे क्या प्लान
ये भी पढ़ें:रोहित और विराट के रिटायरमेंट में गंभीर का हाथ? सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

यह मीटिंग थी गौतम गंभीर और शुभमन गिल की। इसे मुख्य कोच की भावी टेस्ट कप्तान के साथ मीटिंग के तौर पर देखा जा रहा है। ये मुलाकात एक तरह से टेस्ट कप्तान के तौर पर शुभमन गिल के नाम की पुष्टि है।

पीटीआई की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐसी अफवाहें थीं कि शुभमन गिल को कप्तानी सौंपे जाने पर अब भी पेच है। गुरुवार को गौतम गंभीर सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए मुंबई में थे लेकिन कुछ दिन पहले दिल्ली में उन्होंने गिल से लंबी मुलाकात की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मुलाकात के बाद अब कप्तानी को लेकर चयन समिति या गंभीर के मूल रुख से पीछे हटने की बहुत ही कम गुंजाइश है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी अफवाहें थीं कि भारतीय क्रिकेट को चलाने वाले प्रभावशाली लोग शुभमन गिल को अचानक कप्तानी दिए जाने से खुश नहीं थे, लेकिन क्या इन लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया होगा? जो लोग इतने ताकतवर हैं उन्हें गिल की कप्तानी को लेकर भरोसे में नहीं लेने जाने का कोई सवाल ही नहीं है।

ये भी पढ़ें:टेस्ट में कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार थे बुमराह, ऐसा क्या हुआ जो कट गया पत्ता?

टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है जो 20 जून से शुरू होगी। उसके लिए इसी महीने टीम इंडिया का चयन होगा और उसमें रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी का औपचारिक तौर पर ऐलान हो जाएगा। 3 जून को आईपीएल फाइनल खेला जाना है और उसके बाद खिलाड़ी लंदन के लिए रवाना होंगे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |