India A squad announcement for England tour likely by May 13 Abhimanyu Easwaran to lead Karun Nair may get chance इंडिया ए टीम का ऐलान 13 मई को होने की संभावना, ये होंगे कप्तान; करुण नायर को मिल सकता है मौका, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025India A squad announcement for England tour likely by May 13 Abhimanyu Easwaran to lead Karun Nair may get chance

इंडिया ए टीम का ऐलान 13 मई को होने की संभावना, ये होंगे कप्तान; करुण नायर को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान 13 मई को होने की संभावना है। अभिमन्यु ईश्वरन इस टीम के कप्तान होंगे, जबकि करुण नायर को इंग्लैंड में मौका मिल सकता है। वे इंडिया ए के लिए खेल सकते हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
इंडिया ए टीम का ऐलान 13 मई को होने की संभावना, ये होंगे कप्तान; करुण नायर को मिल सकता है मौका

अभी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की प्राथमिकता IPL 2025 को शुरू कराने की है, लेकिन ध्यान इस पर भी है कि इंटरनेशनल क्रिकेट की क्या मांग है। भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इससे पहले इंडिया ए को इंग्लैंड में 2 मैच खेलने हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाली इंडिया ए की सीरीज के लिए टीम का ऐलान 13 मई को होने की संभावना है। टीम लगभग फाइनल है, जिसमें थोड़े बहुत बदलाव होंगे और फिर मंगलवार को टीम घोषित की जाएगी।

क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित शर्मा के रिटायरमेंट से एक दिन पहले यानी 6 मई को भारतीय सिलेक्टर्स की मीटिंग हुई थी, जिसमें इंडिया ए टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम फाइनल हुए थे। इसकी घोषणा 13 मई को होने की उम्मीद है, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन कप्तानी के लिए प्रमुख उम्मीदवार होंगे। इंडिया ए को तीन अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेलने हैं, जिनमें 30 से 2 जून तक और 6 से 9 जून तक इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच है और 13 से 16 जून तक भारत की मुख्य टीम से भिड़ना है।

ये भी पढ़ें:पोंटिंग ने जैसे ही सुनी सीजफायर की खबर, फिर विदेशी खिलाड़ियों नहीं जाने दिया घर

ईश्वरन के अलावा शुरुआती टीम में चयन के लिए तनुश कोटियान, बाबा इंद्रजीत, आकाश दीप, करुण नायर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ध्रुव जुरेल और नितीश रेड्डी शुरू में ए टीम का हिस्सा होंगे और बाद में उन्हें सीनियर टीम में शामिल किया जाएगा। शार्दुल ठाकुर का सीनियर टीम में शामिल होना तय है। इस बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं है कि ईशान किशन पर विचार किया जाएगा या नहीं। जुरेल और ऋषभ पंत के सीनियर टीम में होने के कारण ए टीम में उनके चयन की संभावना कम है।

श्रेयस अय्यर का चयन पक्का नहीं है। वह फिलहाल इंडिया ए या इंडिया टीम के लिए चयनकर्ताओं की योजना में नहीं हैं, लेकिन इस बात की संभावना है कि विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद सिलेक्टर्स को श्रेयस अय्यर को लेकर सोचना पड़ सकता है। अब तक 14 टेस्ट खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने 15 महीने से ज्यादा समय से कोई टेस्ट नहीं खेला है, लेकिन रणजी ट्रॉफी में एक्टिव रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।