Rohit Sharma invites parents on stage says it will be special feeling to play at Wankhede with a stand in his name वानखेड़े पर रोहित के नाम का स्टैंड, उद्धाटन समारोह में पूर्व कप्तान ने इस अंदाज से छू लिया दिल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma invites parents on stage says it will be special feeling to play at Wankhede with a stand in his name

वानखेड़े पर रोहित के नाम का स्टैंड, उद्धाटन समारोह में पूर्व कप्तान ने इस अंदाज से छू लिया दिल

वानखेड़े स्टेडियम पर अपने नाम के स्टैंड के उद्घाटन के बाद भारत के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहाकि भारत की जर्सी में अब इस मैदान पर एक दिवसीय क्रिकेट खेलने का अनुभव खास होगा।

भाषा Fri, 16 May 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
वानखेड़े पर रोहित के नाम का स्टैंड, उद्धाटन समारोह में पूर्व कप्तान ने इस अंदाज से छू लिया दिल

वानखेड़े स्टेडियम पर अपने नाम के स्टैंड के उद्घाटन के बाद भारत के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहाकि भारत की जर्सी में अब इस मैदान पर एक दिवसीय क्रिकेट खेलने का अनुभव खास होगा। मुंबई क्रिकेट संघ ने वानखेड़े स्टेडियम पर रोहित, भारत के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार के नाम के स्टैंड का उद्घाटन किया। इस दौरान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जो हर किसी के दिल को छू गया। रोहित ने स्टैंड के उद्धाटन का बजर दबाने के लिए अपने माता-पिता को स्टेज पर आमंत्रित किया।

मैंने ऐसा सोचा भी नहीं था
सात मई को टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने वाले रोहित ने कहाकि जो आज हो रहा है, वह मैने कभी सोचा भी नहीं था। आप कई उपलब्धियां हासिल करने की कोशिश करते हैं लेकिन यह कुछ खास है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम अलग है और यहां कई यादें बनी हैं। उन्होंने कहाकि यहां खेल के दिग्गजों और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ राजनेता के बीच मेरा नाम होना, मैं अपने जज्बात व्यक्त नहीं कर सकता। मैं बहुत आभारी हूं। पिछले साल भारत को विश्व कप दिलाने के बाद टी-20 क्रिकेट से विदा ले चुके रोहित ने कहाकि मैं अभी भी खेल रहा हूं और दो प्रारूप से संन्यास ले चुका हूं। जब 21 तारीख को (मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल) यहां खेलूंगा और मेरे नाम का स्टैंड होगा तो खास होगा। भारत के लिए यहां खेलना काफी खास होगा।

परिजनों को दिया धन्यवाद
रोहित ने अपने पूरे करियर में उनके लिए कई बलिदान देने वाले परिजनों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहाकि मेरा परिवार, माता पिता, भाई और पत्नी यहां हैं। उन्होंने मेरे लिए जो भी कुर्बानियां दी हैं, मैं कृतज्ञ और आभारी हूं। रोहित ने कहाकि मेरी खास टीम मुंबई इंडियंस भी यहां है जो मेरा भाषण खत्म होने के बाद अभ्यास शुरू करने की तैयारी में है। पवार साहेब और देवेंद्र फडणवीस (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री) को भी धन्यवाद जिन्होंने इस दिन को खास बनाया।


प्रस्ताव आया तो नए स्टेडियम के लिए जगह
इस मौके पर फडणवीस ने कहाकि एमसीए अगर नया स्टेडियम बनाने के लिए प्रस्ताव भेजता है तो सरकार जमीन आवंटित करेगी। उन्होंने कहाकि हमारे दिग्गज बल्लेबाज, कप्तान और मेरे पसंदीदा में से एक और अपनी बल्लेबाजी से मन मोहने वाले यहां हैं। उन्होंने कहाकि अगर एमसीए नया स्टेडियम बनाने के लिए प्रस्ताव भेजता है तो हम जमीन आवंटित करेंगे ताकि और प्रशंसकों के लिये जगह बन सके।