team director Mo Bobat says virat kohli thinking what he can achieve with RCB this IPL he does not want public attention लोगों का ध्यान खुद पर नहीं चाहते...टेस्ट से संन्यास ले चुके विराट कोहली को लेकर बोले क्रिकेट निदेशक बोबाट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़team director Mo Bobat says virat kohli thinking what he can achieve with RCB this IPL he does not want public attention

लोगों का ध्यान खुद पर नहीं चाहते...टेस्ट से संन्यास ले चुके विराट कोहली को लेकर बोले क्रिकेट निदेशक बोबाट

क्रिकेट निदेशक मो बोबाट ने कहा है कि टेस्ट से संन्यास के बाद लोगों और देश का ध्यान कोहली पर ही है और वह अब और ऐसा नहीं चाहते। कोहली ने हाल ही में टेस्ट से संन्यास लिया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
लोगों का ध्यान खुद पर नहीं चाहते...टेस्ट से संन्यास ले चुके विराट कोहली को लेकर बोले क्रिकेट निदेशक बोबाट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट ने कहा कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट से संन्यास पर अधिक ध्यान नहीं देना चाहते हैं और आईपीएल 2025 पर फोकस करना चाहते हैं। विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। उन्होंने 14 तक खेल के सबसे लंबे प्रारूप में टीम का प्रतिनिधित्व किया। भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के कारण आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था। हालांकि 17 मई से टूर्नामेंट फिर से शुरू होने वाला है। बेंगलुरु और कोलकाता के बीच मैच खेला जाएगा।

बोबाट ने आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘पहली बात यह है कि विराट वैसे ही खेल रहे हैं, जैसे वह पहले खेलते थे। लोगों और देश का ध्यान उन पर ही है और वह अब और ऐसा नहीं चाहते। वह इस साल आरसीबी के साथ क्या हासिल कर सकते हैं, इस बारे में ही ध्यान लगाए हैं। वह हमेशा यही करते हैं। ’’

उन्होंने आगे कहा, ''मैं यह कहना चाहूंगा कि भारत के लिए टेस्ट खिलाड़ी के रूप में उन्होंने जो कुछ किया है, उस पर उन्हें बहुत गर्व होना चाहिए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक ऐसी फ्रेंचाइजी है, हम सभी को अपने खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है, खासकर उनके प्रदर्शन पर। 120 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलना और लगभग 10,000 रन बनाना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है।"

ये भी पढ़ें:इन 5 खिलाड़ियों के जाने से IPL 2025 की रौनक होगी कम, दिल्ली को लगेगा बड़ा झटक

बोबाट ने कहा, ‘‘120 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलना और लगभग 10,000 रन बनाना कोई मामूली उपलब्धि नहीं है। साथ ही कप्तान के तौर पर उनका रिकॉर्ड (60 प्रतिशत जीत) प्रतिशत या इसी तरह कप्तान के तौर रिकॉर्ड कोई मामूली उपलब्धि नहीं है। ’’

बतौर कोच बोबाट ने कोहली को आरसीबी में शामिल होने से पहले भी देखा था। जब बोबाट 2018 में इंग्लैंड के कोचिंग ‘सेट-अप’ में शामिल थे, तब उन्होंने कोहली की प्रतिभा को करीब से देखा था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |