Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Inzamam ul Haq wants other boards to boycott IPL because bcci do not allow current player to play in foreign leagues

IPL को बॉयकॉट करो...इंजमाम उल हक ने फिर उगला जहर, सभी बोर्ड को खिलाड़ी ना भेजने की दी सलाह

  • पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने दुनिया के सभी बोर्ड से अपील की है कि उन्हें अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजने से रोकना चाहिए। क्योंकि बीसीसीआई अपने खिलाड़ी अन्य लीग में नहीं भेजता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 March 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
IPL को बॉयकॉट करो...इंजमाम उल हक ने फिर उगला जहर, सभी बोर्ड को खिलाड़ी ना भेजने की दी सलाह

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड पाकिस्तान और अन्य क्रिकेट बोर्ड से आईपीएल को बॉयकॉट करने की अपील की है। पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने कहा है कि अन्य बोर्ड को अपने खिलाड़ियो को आईपीएल में भेजने से रोकना चाहिए। उनका मानना है कि अगर बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग के लिए नहीं भेजता है, तो अन्य बोर्ड को भी कड़ा रुख अपनाना चाहिए और अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में नहीं भेजना चाहिए।

बीसीसीआई भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स को विदेशी लीग में खेलने के लिए नहीं भेजता है। हालांकि महिला क्रिकेटर्स स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर बीबीएल, डब्ल्यूसीपीएल और द हंड्रेड में खेलने के लिए अनुमति दे चुका है। बीसीसीआई ने अपने पुरुष क्रिकेटरों को विदेशी फ्रेंचाइजी टी20 लीग में हिस्सा लेने से रोक दिया है।

इंजमाम उल हक ने एक पाकिस्तानी लोकल न्यूज चैनल से कहा, ''चैंपियंस ट्रॉफी को अलग रखो, आप आईपीएल को देखें, जहां दुनिया के टॉप खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। लेकिन भारतीय खिलाड़ी अन्य लीग में खेलने नहीं जाते हैं। इस वजह से सभी बोर्ड को अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजने से रोकना चाहिए। यदि आप अपने खिलाड़ियों को किसी भी लीग के लिए रिलीज नहीं करते हैं, तो क्या अन्य बोर्डों को भी कोई रुख नहीं अपनाना चाहिए?”

ये भी पढ़ें:IPL 2025 से पहले ही मुंबई को लगा तगड़ा झटका, बुमराह नहीं खेल पाएंगे शुरुआती मैच

भारतीय क्रिकेटर्स को संन्यास लेने के बाद ही विदेशी लीग में खेलने की अनुमति रहती है। दिनेश कार्तिक ने पिछले साल संन्यास का ऐलान किया था, जिसके बाद उन्होंने एसए20 लीग में पार्ल रॉयल्स के लिए खेले। युवराज सिंह और इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों ने भी जीटी 20 कनाडा और लंका प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।