मुंबई इंडियंस को लगा झटका, जसप्रीत बुमराह नहीं खेल पाएंगे शुरुआती मैच; कब होगी वापसी?
- मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के आगामी सीजन के शुरुआत मैचों से बाहर रहेंगे। बुमराह एनसीए में हैं और अप्रैल तक उनकी वापसी की संभावना है।

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के आगामी सीजन में अपने अभियान की शुरुआत तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना करेगी। अनुभवी तेज गेंदबाज बुमराह कमर की चोट से उबर रहे हैं और उन्हें पूरी तरह फिट होने में थोड़ा और समय लगेगा। बुमराह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। वह अप्रैल की शुरुआत में टीम से जुड़ सकते हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि वह अभी भी जनवरी में लगी पीठ की चोट से उबर रहे हैं। मुंबई इंडियंस की टीम मार्च में तीन मैच खेलने वाली हैं, ऐसे में शुरुआती चरण में टीम को बिना तेज गेंदबाज के ही उतरना पड़ेगा।
मुंबई का आगामी सीजन में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से 23 मार्च को होगा। 29 मार्च को गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी और 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स से मुंबई की भिड़ंत होगी। इन तीनों मैच में बुमराह नजर नहीं आएंगे। अप्रैल में अगर मेडिलक टीम उन्हें फिट घोषित करती है तो वह 4 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले खेलते दिखेंगे।
जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुए पांचवें टेस्ट मैच के दौरान कमर में चोट लगी थी। उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। चोट के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं थे, जिसे भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार जीता।
31 वर्षीय बुमराह को आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी पुरुष टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर नामित किया गया था और उन्हें आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम ऑफ द ईयर और आईसीसी टी20आई टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया था। साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी पीठ की चोट के कारण बुमराह को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।