Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ rohit sharma reaction goes viral after virat kohli gets out on last ball of third day

विराट कोहली के आउट होने पर रोहित शर्मा का दिल टूटा, कप्तान ने ऐसे किया रिएक्ट

  • विराट कोहली का विकेट तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर गिरने पर कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश दिखे। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह काफी मायूस नजर आ रहे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 09:26 PM
share Share

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 70 रनों की दमदार पारी खेली। हालांकि वह मैच के तीसरे दिन आखिरी ओवर में आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने रिव्यू भी लिया लेकिन उसका फायदा नहीं हुआ और उन्हें पवेलियन जाना पड़ा। कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे थे, उन्होंने सरफराज खान के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी भी की। आखिरी गेंद पर कोहली का विकेट गिरने पर भारतीय फैंस के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा का भी दिल टूटा। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की विराट कोहली के आउट होने के बाद की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कप्तान काफी दुखी नजर आ रहे हैं।

भारतीय पारी के 49वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली को आउट किया। ओवर की आखिरी गेंद को कोहली ने डिफेंड किया लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर कीपर के ग्लव्स में गई। अंपायर ने तुरंत आउट नहीं दिया, थोड़ा समय लेने के बाद उन्होंने कोहली को आउट दिया। हालांकि कोहली इस फैसले से हैरान रह गए और रिव्यू लेने का फैसला किया। लेकिन रिव्यू में साफ दिखा कि गेंद ने बैट का किनारा लिया हुआ है।

कोहली का विकेट आखिरी गेंद पर गिरने पर भारतीय फैंस के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा का भी चेहरा उतर गया है और वह काफी निराश दिखे। क्योंकि रोहित भी डिफेंड करने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए थे।

ये भी पढ़ें:भारत को ट्रोल करने वाले वॉन की हुई फजीहत, ENG के हारने पर फैंस ने जमकर लिए मजे

यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। 18वें ओवर की पहली गेंद पर एजाज पटेल ने यशस्वी जायसवाल (35) को ब्लंडल के हाथों स्टम्प आउट करा न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। पटेल ने रोहित को बोल्ड आउट कर भारत को दूसरा झटका दे दिया। रोहित ने 63 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 52 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने दो तथा ग्लेन फिलिप्स ने एक विकेट लिया। इससे पहले भारत पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड की पहली पारी को 402 के स्कोर पर रोक दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें