Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़indian fans troll Michael Vaughan after england loses second test against pakistan by 152 runs

भारत को ट्रोल करने वाले माइकल वॉन की हुई फजीहत, इंग्लैंड के हारने पर भारतीय फैंस ने जमकर लिए मजे

  • पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 152 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड की हार के बाद भारतीय फैंस ने माइकल वॉन के एक पोस्ट पर उनकी जमकर खिंचाई की है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 08:03 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने पहले मैच में पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से हराया था। लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए 152 रनों से बड़ी जीत हासिल करते हुए वापसी की है। इंग्लैंड की पारी के दौरान माइकल वॉन ने बेन स्टोक्स की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें बेन के हाथ से बल्ला छूटकर काफी दूर जाकर गिरता है और वह स्टंप आउट होते हैं। हालांकि भारतीय फैंस ने वॉन को इंग्लैंड की हार की याद दिलाई। क्योंकि वॉन ने गुरुवार को भारत के 46 रन पर आउट होने पर मजाक उड़ाया था।

माइकल वॉन ने ट्वीट करके लिखा, ''बैट खोजने की प्रतियोगिता।'' वॉन ने बेन स्टोक्स की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें बेन स्टोक्स ने साजिद पर लंबा शॉट खेलने के इरादे से आगे बढ़कर खेलने वाले स्टोक्स के हाथ से बल्ला छूटकर बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर चला गया और वह स्टंप आउट हो गए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अजीबोगरीब अंदाज में आउट होने से पहले टीम की तरफ से सर्वाधिक 37 रन बनाए।

वॉन के इस ट्वीट पर भारतीय फैंस ने कमेंट की बौछार कर दी। कीर्ति सिंह नाम की एक यूजर ने लिखा कि माइकल वॉन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की सबसे निचली टीम से हारने पर कैसा लगता है। जॉन्स नाम के यूजर ने लिखा कि जब हाईवे पिच नहीं होती है तो बैजबॉल की ऐसी स्थिति होती है। एक ने लिखा कि बैट की तरह तुम्हारी टीम भी उड़ रही है।

ये भी पढ़ें:आखिरी गेंद पर कोहली से हुई बड़ी गलती, रिव्यू लेने के बाद भी लौटना पड़ा पवेलियन

माइकल वॉन ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर लिखा था, ''भारतीय फैंस इसकी अच्छी बात देखो। कम से कम आप लोग 36 से आगे बढ़ गए।’ टीम इंडिया 46 रनों पर ऑलआउट हुई, जो भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें