Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Nitish Kumar Reddy could be ruled out of england t20i series All Rounder Shivam Dube to join squad

इंग्लैंड सीरीज से नीतीश कुमार रेड्डी हो सकते हैं बाहर, शिवम दूबे की होगी स्क्वॉड में एंट्री

  • ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी जगह शिवम दूबे को टीम में शामिल कर लिया गया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड सीरीज से नीतीश कुमार रेड्डी हो सकते हैं बाहर, शिवम दूबे की होगी स्क्वॉड में एंट्री

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले से पहले अभिषेक शर्मा टखने की चोट की वजह से सीरीज से बाहर होने की कगार पर हैं, जबकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार रेड्डी भी चोटिल हो गए हैं और उनकी जगह शिवम दूबे को टीम में शामिल कर लिया गया है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शिवम दुबे को सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है। शिवम पिछले साल विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे।

ये भी पढ़ें:घर में भी नहीं चल रहा बाबर आजम का बल्ला, पिछली 10 पारियों में बनाए सिर्फ 140 रन

शिवम दूबे की 28 जनवरी को राजकोट में तीसरे टी20 मैच से पहले राष्ट्रीय टीम से जुड़ने की उम्मीद है। दुबे ने अपना पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ था। वह पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हो गये थे। उन्होंने रिहैबिलिटेशन पूरी करने के बाद हाल ही में घरेलू क्रिकेट में वापसी की है।

इस 31 साल के खिलाड़ी को हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया में प्रभावित करने वाले युवा हरफनमौला रेड्डी को टीम में शामिल किया है।

दूबे हालांकि चोट से वापसी के बार अपने पहले रणजी मैच में प्रभावित करने में नाकाम रहे। वह जम्मू कश्मीर के खिलाफ दोनों पारियों में खाता खोलने में नाकाम रहे। बायें हाथ से बल्लेबाजी करने वाले दुबे ने अब तक 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं जिसमें उन्होंने लगभग 135 की स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से 11 विकेट लिए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें