IND vs ENG: वीरेंद्र सहवाग से लेकर माइकल वॉन- वसीम जाफर तक... किसने भारत की जीत पर क्या कहा
India vs England पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने रांची टेस्ट मैच तीन दिनों के अंदर ही पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। भारत की यह जीत कई मायनों में खास है।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों टेस्ट सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने विशाखापट्टनम, राजकोट के बाद रांची में भी इंग्लैंड टीम को जीत से महरूम रखा और सीरीज पर कब्जा जमा लिया। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अभी खेला जाना है। भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज कई मायनों में बहुत खास है। विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, इसके अलावा केएल राहुल पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए थे। भारतीय टेस्ट टीम वैसे ही ट्रांजिशन फेज से गुजर रही है और ऐसे में युवाओं ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है और कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह से टीम की अगुवाई की है, वह देखना शानदार है। एक नजर डालते हैं कि भारत की जीत पर किसने क्या कहा है-
भारतीय क्रिकेट टीम की इस जी पर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर (अब X) पर लिखा, 'जश्न मनाने वाली जीत, शानदार जीत, शुभमन गिल ने बढ़िया कंपोजर दिखाया, लेकिन ध्रुव जुरेल तो इस सीरीज में जबर्दस्त नजर आए। ध्रुव जुरेल का टेम्परामेंट और शांत रहना बहुत ही अच्छी बात है। शानदार जीत और टीम ने मिलकर इसे हासिल की।'
माइकल वॉन ने लिखा, 'पांच वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी नहीं थे, टॉस हार गए, पहली पारी में पीछे रह गए... इंडिया को पूरा क्रेडिट जाता है, यह काफी प्रभावी टेस्ट जीत थी। कई युवा टेस्ट खिलाड़ी आए हैं जो लंबे समय तक टीम इंडिया से जुड़े रहेंगे।'
इरफान पठान ने लिखा, 'हमेशा से रोहित शर्मा की कप्तानी की मैंने तारीफ की है। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की कमी से उबरकर, पहली पारी में पिछड़कर सीरीज अपने नाम कर लेना, यह उनकी शानदार लीडरशिप क्वॉलिटी को दर्शाता है।'
वहीं दिनेश कार्तिक ने कहा कि भारत के लिए इस टेस्ट सीरीज में सबसे अच्छी बात रही कि जूनियर और सीनियर हर खिलाड़ी ने अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है। वसीम जाफर ने अपने चिर परिचित अंदाज में एक मीम शेयर कर इंग्लैंड टीम को चिढ़ाया है।
भारत को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार तीन टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली। इंडिया वर्सेस इंंग्लैंड सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से खेला जाना है। आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।