Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN if Kanpur Test washed out due to rain India will suffer a loss in the WTC points table Here Know How

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ने से WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या पड़ेगा असर? यहां समझें

  • IND vs BAN WTC Points Table: कानपुर टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ने से भारत के खाते में डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 68.18 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे। फिलहाल टीम इंडिया 71.67 अंकों के साथ टॉप पर है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Sep 2024 05:52 AM
share Share
Follow Us on

IND vs BAN WTC Points Table: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन खराब मौसम की वजह से समय से पहले समाप्त कर दिया गया, वहीं दूसरे दिन भी बारिश विलन बनी और एक भी गेंद नहीं डली। ऐसे में फैंस के जहन में यह सवाल चल रहा है, अगर कानपुर टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ता है तो इसका डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर क्या असर पड़ेगा? बता दें, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया फिलहाल पहले तो बांग्लादेश 6ठे पायदान पर है।

 

ये भी पढ़ें:SL का डॉन ब्रैडमैन बना ये बल्लेबाज, टेस्ट क्रिकेट में औसत 91 के पार

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भारत 71.67 अंकों के साथ टॉप पर है, तो वहीं बांग्लादेश के खाते में 39.29 प्रतिशत अंक है। अगर इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहता है तो इसमें बांग्लादेश से ज्यादा भारत को नुकसान है।

दरअसल, भारत यह टेस्ट मैच जीतने का प्रबल दावेदार है। ऐसे में कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने से भारत को बांग्लादेश के साथ अंक शेयर करने पड़ेंगे। बता दें, टेस्ट मैच ड्रॉ होने से दोनों टीमों में 4-4 अंक बांटे जाते हैं, वहीं जीतने वाली टीम को 12 अंक मिलते हैं।

अगर भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहता है तो टीम इंडिया के खाते में 68.18 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे, वहीं अगर टीम इंडिया यह मैच जीतती है तो उनके 74.24 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। ऐसे में ड्रॉ होने से भारत को काफी नुकसान होगा।

 

ये भी पढ़ें:कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश किरकिरा करेगी मजा? जानें मौसम का हाल

वहीं बात बांग्लादेश की करें तो, कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद उनके खाते में 38.54 प्रतिशत अंक रह जाएंगे। वहीं अगर टीम को जीत मिलती है तो 46.87 अंक हो जाएंगे। बांग्लादेश इस जीत के साथ टॉप-4 में अपनी जगह बना सकती है। हालांकि इसके चांसेस काफी कम है।

इस वजह से अगर कानपुर टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ रहता है तो भारत को नुकसान होगा। वहीं उनकी फाइनल की उम्मीदों को भी झटका लगेगा। भारत को फाइनल से पहले 9 टेस्ट मैच और खेलने हैं जिसमें से कम से कम टीम इंडिया को 5 मुकाबले जीतने होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड को खिलाफ 3 तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर पर 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश के खिलाफ फेवरेट मानी जा रही टीम इंडिया का अगर दूसरा टेस्ट बारिश की वजह से धुलता है तो इससे भारत का आगे का सफर मुश्किल हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें