Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kamindu Mendis became Don Bradman of Sri Lanka his average in test cricket crossed 91

श्रीलंका का डॉन ब्रैडमैन बना ये बल्लेबाज, टेस्ट क्रिकेट में औसत पहुंचा 91 के पार

  • टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेस्ट औसत ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन का ही है, उन्होंने अपने करियर में 6996 रन 99.94 की औसत के साथ बनाए थे। कमिंदु मेंडिस इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Sep 2024 08:31 AM
share Share
Follow Us on

श्रीलंका के नए रन मशीन कमिंदु मेंडिस टेस्ट क्रिकेट में तबाही मचा रहे हैं। लगातार 8 टेस्ट मैचों में अर्धशतक जड़ने के वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ उन्होंने सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले दिग्गजों की लिस्ट में भी अपनी जगह बना ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल में जारी दूसरे टेस्ट में कमिंदु मेंडिस ने 182 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 602 रनों पर घोषित कर दी। मेडिंस अंत तक नाबाद रहे जिस वजह से उनका टेस्ट क्रिकेट में बेटिंग औसत नई ऊंचाईयों को छू गया है। टेस्ट क्रिकेट में अब कमिंदु मेंडिस का बैटिंग औसत 91.27 का हो गया है।

ये भी पढ़ें:6,0,6,6,6,4…स्टार्क के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, फेका सबसे महंगा ओवर

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कम से कम 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कमिंदु मेंडिस का बेस्ट औसत डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में एक भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी हैं, जो 64.25 के औसत के साथ तीसरे पायदान पर हैं, मगर उनके और मेंडिस के बीच बड़ा अंतर है।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेस्ट औसत ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन का ही है, उन्होंने अपने करियर में 6996 रन 99.94 की औसत के साथ बनाए थे।

टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट औसत (कम से कम 1000 रन)

डॉन ब्रैडमैन- 99.94

कमिंदु मेंडिस- 91.27

यशस्वी जायसवाल- 64.25

सिड बर्न्स- 63.05

एडम वोग- 61.87

ये भी पढ़ें:कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश किरकिरा करेगी मजा? जानें मौसम का हाल

बात श्रीलंका वर्सेस न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट की करें तो, पहले दो दिनों के खेल के बाद मेजबान टीम काफी आगे दिखाई दे रही है। 602 रनों पर पारी घोषित करने के बाद श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के दो विकेट 22 के स्कोर पर गिरा दिए हैं। बता दें, श्रीलंका ने पहले टेस्ट में मेहमानों को 63 रनों से धूल चटाई थी।

श्रीलंका दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंचाने में कमिंदु मेंडिस के अलावा दिनेश चांदीमल और कुसल मेंडिस का भी अहम रोल रहा। कमिंदु ने 16 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 182 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं कुसल मेंडिस भी अंत तक उनके साथ 106 रन बनाकर नाबाद रहे। चंदीमल श्रीलंका के तीसरे शतकवीर रहे जिन्होंने 116 रनों की शानदार पारी खेली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें