Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Duleep Trophy Updated Points Table After India C vs India B and India A vs India D Match

Duleep Trophy Points Table: ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने पॉइंट्स टेबल में मारी बाजी, श्रेयस अय्यर की इंडिया डी का बंटाधार

  • Duleep Trophy Updated Points Table- दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के बाद ऋतुराज गायकवाड़ की इंडिया सी टॉप पर है। इंडिया डी के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद इंडिया बी के खिलाफ उनका मैच ड्रॉ रहा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 06:39 AM
share Share
Follow Us on

Duleep Trophy Updated Points Table- दलीप ट्रॉफी 2024 का राउड-2 खत्म हो गया है। दूसरे राउंड में इंडिया ए ने इंडिया डी पर 186 रनों से जीत दर्ज की, वहीं इंडिया सी वर्सेस इंडिया डी मुकाबला ड्रॉ रहा। इन दोनों ही मुकाबलों के बाद दलीप ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में थोड़ा फेरबदल देखने को मिला है। मुकाबला ड्रॉ होने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली इंडिया सी की टीम 9 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं अभिमन्यु ईश्वरन की इंडिया बी 7 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। अभी तक इस टूर्नामेंट में एक जीत और एक हार के साथ मयंक अग्रवाल की इंडिया ए 6 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है, वहीं पहली जीत को तरस रही श्रेयस अय्यर की इंडिया डी की टीम 0 पॉइंट्स के साथ चौथे और आखिरी स्थान पर है। इंडिया डी ने अभी तक दो मैच इंडिया सी और इंडिया ए के खिलाफ खेले हैं और इन दोनों ही मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें:आयरलैंड की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को पहली बार T20I में चटाई धूल

बता दें, दलीप ट्रॉफी 2024 में कुल तीन राउंड खेलने जाने हैं, इस दौरान हर टीम को एक दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। चौथे राउंड के अंत के बाद जो टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहेगी उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

दलीप ट्रॉफी 2024 पॉइंट्स सिस्टम

परी या 10 विकेट से जीत- 7 अंक

जीत पर- 6 अंक

पहली पारी में बढ़त के बावजूद हार पर- 3 अंक

ड्रॉ पर- 1 अंक

 

ये भी पढ़ें:विराट कोहली का घातक शॉट, टूट गई स्टेडियम की दीवार; आखिर क्या है माजरा?

दलीप ट्रॉफी 2024 पॉइंट्स टेबल

 

पोजिशनटीममैचजीतहारटाईड्रॉपॉइंट्स
1टीम सी210019
2टीम बी210017
3टीम ए211006
4टीम डी202000

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें