Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IRE W vs ENG W Ireland historic win defeated England for the first time in T20I

IRE W vs ENG W: आयरलैंड की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को पहली बार T20I में चटाई धूल

  • आयरलैंड ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर ना सिर्फ तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी की, बल्कि वुमेंस टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार उन्होंने इंग्लिश टीम पर जीत दर्ज की।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 05:54 AM
share Share
Follow Us on

आयरलैंड की वुमेंस टीम ने उस समय इतिहास रचा जब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्होंने 5 विकेट से जीत दर्ज की। यह आयरलैंड की टी20 क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड पर पहली जीत थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भी आयरिश टीम ने इंग्लैंड को एक मैच में धूल चटाई थी। वनडे में 23 साल बाद आयरलैंड इंग्लैंड को हराने में कामयाब रहा था। वहीं टी20 में 12 साल में आयरलैंड की पहली जीत है। आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 2012 में खेला गया था। तब से लेकर इंग्लैंड ने तीन बार आयरिश टीम को शिकस्त दी है, वहीं आयरलैंड ने अब पहला टी20 जीतकर अपना खाता खोला है।

ये भी पढ़ें:RCB में वापसी को लेकर केएल राहुल ने दिया तगड़ा हिंट, वीडियो हो रहा वायरल

ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने उड़ाया गर्दा

आयरलैंड की जीत की नायिका ओर्ला प्रेंडरगैस्ट रहीं, जिन्होंने 170 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 80 रनों की शानदार पारी खेली। ओर्ला ने अपनी इस पारी में 51 गेंदों का सामना किया जिसमें 13 चौके लगाए। इस दौरान उनका साथ कप्तान गैबी लुईस ने 38 और लिआ पॉल ने 27 रन की पारी खेलकर दिया। आयरलैंड ने इस टारगेट को 1 गेंद और 5 विकेट शेष रहते हासिल किया।

 

 

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अरमानों पर फिरा पानी, तीसरा टी20 हुआ रद्द

कैसा रहा मुकाबला?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बोर्ड पर लगाए। टैमी ब्यूमोंट 40 रनों के साथ इंग्लैंड की हाईएस्ट स्कोरर रहीं, वहीं पैगे स्कोल्फील्ड ने 34 रनों की पारी खेल उनका भरपूर साथ दिया। इनके अलावा कोई भी बैटर 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाईं।

170 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, पहले दो ओवर में महज 2 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। हालांकि इसके बाद ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने गैबी लुईस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 79 और लिआ पॉल के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। ये दो साझेदारियां आयरलैंड की जीत में निर्णायक रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें