Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli breaks the wall near Team India dressing room at Chepauk during the practice session

विराट कोहली का घातक शॉट, टूट गई स्टेडियम की दीवार; आखिर क्या है माजरा?

  • भारतीय टीम के खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस सेशन में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली के एक शॉट से ड्रेसिंग रूम के पास मौजूद एक दीवार में छेद हो गया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 03:00 PM
share Share

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी चेन्नई में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। रविवार को विराट कोहली के एक शॉट से दीवार का कुछ हिस्सा टूट गया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली का एक शॉट ड्रेसिंग रूम के पास की दीवार से टकराया और उसमें गेंद के आकार का एक बड़ा छेद हो गया।

बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 19 सितंबर से खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर एकत्र हुई, जहां टीम चार दिवसीय कैंप में हिस्सा ले रही है। जिया सिनेमा द्वारा इस घटना को रिपोर्ट किया गया है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने लगातार चौथे दिन प्रैक्टिस की।

भारतीय खिलाड़ी एक महीने से अधिक के ब्रेक के बाद मैदान पर लौटेंगे। अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। नए कोच गौतम गंभीर के साथ यह पहली टेस्ट सीरीज है। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा है। भारत को इसके बाद न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है।

 

ये भी पढ़े:बुमराह एक पीढ़ी में एक बार आने वाला बॉलर, अश्विन ने बताया सबसे वैल्यूएबल खिलाड़ी

पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज में 2-0 की सफलता के बाद आत्मविश्वास से भरी बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट मैचों और तीन टी20 मैचों के लिए रविवार को भारत पहुंची, जहां कप्तान नजमुल हसन शंटो ने आने वाले सप्ताह में टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। बांग्लादेश की टीम 19 सितंबर से शुरू होने वाले शुरुआती टेस्ट के लिए रविवार दोपहर को चेन्नई पहुंची। बांग्लादेश सोमवार से अभ्यास शुरू करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें