Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK IPL 2025 Retention List Franchise tease Retained Players Signals MS Dhoni s Return

IPL 2025 Mega Auction से पहले किन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है CSK, फैंस को दे दिया हिंट

  • IPL 2025 Mega Auction से पहले चेन्नई सुपर किंग्स किन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है? इसका हिंट फ्रेंचाइजी ने फैंस को दे दिया है। एक एक्स पोस्ट के जरिए फैंस कयास लगा रहे हैं कि कौन-कौन इसमें शामिल हो सकता है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 05:46 AM
share Share
Follow Us on

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों को अपने-अपने खिलाड़ियों को रिटेन करना है। सबसे ज्यादा चर्चा इस समय चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को लेकर हैं। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने फैंस को छेड़ते हुए हिंट दिया है कि टीम किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है। 31 अक्टूबर की शाम को सभी टीमों को रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है। इस बीच सीएसके ने संकेत के जरिए बताया है कि वह किसे रिटेन करने वाले हैं। हालांकि, इसमें भी चीजें स्पष्ट नहीं हैं।

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमों के पास 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका है। इनमें 5 कैप्ड प्लेयर हो सकते हैं। अगर आप दो अनकैप्ड प्लेयर्स को चाहते हैं तो चार ही कैप्ड प्लेयर के साथ जा सकते हैं। इस बीच सीएसके ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने फैंस से कुछ इमोजी शेयर करते हुए बताया कि वे किसे रिटेन करेंगे। अगर रो वाइज देखें तो टीम पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है, लेकिन कॉलम वाइज देखें तो टीम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है।

हालांकि, फिर भी कुछ फैंस ने अंदाजा लगाने की कोशिश की है कि टीम किस-किस खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है। ज्यादातर फैंस ने अंदाजा लगाया है कि टीम ऋतुराज गायकवाड़,रविंद्र जडेजा,मथीशा पथिराना, एमएस धोनी और रचिन रविंद्र को रिटेन करने वाली है। सीएसके ने जो इमोजी लगाए हैं। उनमें किसी लाइन में हेलिकॉप्ट है, किसी में कीवी में तो किसी में घोड़ा और तलवार हैं। यही कारण है कि फैंस इन खिलाड़ियों को लेकर कयास लगा रहे हैं कि ये धोनी, जडेजा, गायकवाड़, पथिराना और रचिन हो सकते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि भले ही ये एक्स पोस्ट सीएसके की ओर से अभी किया हो, लेकिन 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले भी इन्हीं इमोजी के साथ सीएसके ने रिटेंशन का संकेत दिया था। हालांकि, उस समय सीएसके ने रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोइन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था। अब जबकि यही पोस्ट उन्होंने फिर से किया है तो कहा जा रहा है कि इसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है। एडमिन ने पुराना पोस्ट कॉपी-पेस्ट करके डाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें