Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AFG vs ENG Jos Buttler was shocked after the defeat against Afghanistan said If I had known then

अफगानिस्तान से मिली हार के बाद पानी-पानी हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, बोले- अगर मुझे पता होता तो…

  • किसी ने भी नहीं सोचा होगा इंग्लैंड इतनी जल्दी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगा। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया है और कप्तान जोस बटलर को इस बात का काफी बुरा लग रहा है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Feb 2025 07:04 AM
share Share
Follow Us on
अफगानिस्तान से मिली हार के बाद पानी-पानी हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, बोले- अगर मुझे पता होता तो…

किसी ने भी नहीं सोचा होगा इंग्लैंड इतनी जल्दी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगा। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया है और कप्तान जोस बटलर को इस बात का काफी बुरा लग रहा है। उनका मानना है कि अफगानिस्तान की टीम ने बैटिंग के दौरान आखिरी 10 ओवर में जो 113 रन बनाए उसने उन्हें मैच में पछाड़ दिया। बता दें, अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 रन ही पीछे रह गई थी। इंग्लिश टीम 49.5 ओवर में 317 रन पर ही सिमट गई थी।

ये भी पढ़ें:AFG ने लगाया चैंपियंस ट्रॉफी की रेस में रोमांच का तड़का, जानें अब क्या है समीकरण

जोस बटलर ने मैच के बाद कहा, “इतनी जल्दी टूर्नामेंट से बाहर होकर बुरा लग रहा है। हमारे पास मैच में मौके थे, मगर हम उनका फायदा नहीं उठा सके। जो रूट ने अविश्वसनीय इनिंग खेली और हमारे टॉप-6 में से किसी एक को उसके साथ खड़े रहने की जरूरत थी। आखिरी 10 ओवर में हम पिछड़ गए। श्रेय इब्राहिम को जाता है, उसने शानदार पारी खेली। इस पिच पर आखिरी 10 ओवर में 113 रन बनाकर उसने अपनी टीम को अच्छे स्कर तक पहुंचाया।”

मार्क वुड की इंजरी को लेकर कप्तान बोले, "दुर्भाग्य से अपने चौथे ओवर में उन्हें घुटने में चोट लग गई, दर्द के बावजूद गेंदबाजी करने और बहुत अधिक चरित्र दिखाने के लिए उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए। यह मुश्किल था (डेथ ओवरों में वुड चोटिल हो गए थे और रूट 47वां ओवर फेंक रहे थे) लिवी भी मैदान से बाहर थे, लेकिन वापसी के लिए उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए।"

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड समेत 3 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, SF के लिए इन टीमों के बीच जंग

जो रूट के शतक को लेकर बटलर ने कहा, "वह (रूट) सभी प्रारूपों में शानदार खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने हमें दबाव को संभालने का तरीका दिखाया है। उनका वनडे रिकॉर्ड शानदार है।"

उन्होंने अंत में कहा, "अगर मुझे पता होता कि मैं जिस तरह से खेल रहा हूं, वैसा नहीं खेलूंगा (उनके खराब फॉर्म का जिक्र करते हुए), दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक होने के नाते जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो यह निराशाजनक होता है। कोई भी भावनात्मक निर्णय नहीं लेना चाहता।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें