Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़How Afghanistan Australia and South Africa Qualify ICC Champions Trophy Semi Final Scenario After AFG vs ENG 8th Match

अफगानिस्तान ने लगाया चैंपियंस ट्रॉफी की रेस में रोमांच का तड़का, जानें अब क्या है AFG, AUS और SA का समीकरण

  • ICC Champions Trophy Semi Final Scenario- अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर ग्रुप-बी की सेमीफाइनल की रेस में रोमांच का तड़का लगा दिया है। इंग्लैंड अब टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Feb 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
अफगानिस्तान ने लगाया चैंपियंस ट्रॉफी की रेस में रोमांच का तड़का, जानें अब क्या है AFG, AUS और SA का समीकरण

ICC Champions Trophy Semi Final Scenario- हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम ने बुधवार, 26 फरवरी की रात इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के 8वें मुकाबले में 8 रनों से मात दी। अफगानिस्तान की इस जीत के बाद ग्रुप-बी की सेमीफाइनल की रेस रोमांचक हो गई है। इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया है और बचे दो स्पॉट के लिए ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच जंग है। ग्रुप के आखिरी दो मुकाबले अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच व साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जाने हैं। ये दो मुकाबले ही तय करेंगे कि कौन सी दो टीमें नॉकआउट राउंड में प्रवेश करने वाली है। आईए समझते हैं पूरा समीकरण-

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड समेत 3 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, SF के लिए इन टीमों के बीच जंग

अफगानिस्तान की किस्मत अपने हाथ

अफगानी टीम को अगर सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना है तो उन्हें इंग्लैंड के बाद वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भी धूल चटानी होगी। अफगानिस्तान ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया 3-3 अंकों के साथ उनके ऊपर है। अफगानिस्तान की किस्मत अभी भी अपने ही हाथों में है।

अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहता है तो वह 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकता है। वहीं 3 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल भारतीय टीम से जुड़े, गंभीर के साथ की लंबी बातचीत

वहीं अगर अफगानिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो कंगारुओं को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा और अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। दरअसल, मैच धुलने की वजह से दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा जाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खाते में 4 अंक हो जाएंगे वहीं अफगानिस्तान के खाते में तीन ही अंक रहेंगे।

ऐसे में साउथ अफ्रीका अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड से हारता भी है तो भी उन्हें बेहतर नेट रन रेट के चलते सेमीफाइनल में एंट्री मिल जाएगी, बस शर्त यह है कि साउथ अफ्रीका बड़े अंतर से ना हारे।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के लिए रास्ता थोड़ा आसान

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल का रास्ता थोड़ा आसान है, दोनों टीमों को अपने-अपने अगलो मुकाबले जीतने है। अगर ऐसा होता है तो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया 5-5 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेंगे।

वहीं अगर दोनों टीमें हारती है तो इस स्थिति में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है क्योंकि SA का नेट रन रेट AUS से काफी बेहतर है।

अगर साउथ अफ्रीका वर्सेस इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया वर्सेस अफगानिस्तान बारिश की वजह से धुलते हैं तो SA और AUS 4-4 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें