Hindi Newsबोर्ड रिजल्ट्सबिहार बोर्ड इंटरमीडिएट साइंस रिजल्ट 2024

रिजल्ट घोषित होते ही पाएं अपने मोबाइल और ईमेल पर अलर्ट। इसके लिए कृपया ये जानकारी हमें उपलब्ध कराएं।


ऊपर मांगी गई जानकारी सब्मिट करें और Livehindustan.com को बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2024 से जुड़ी हर अपडेट आप तक पहुंचाने केलिए अधिकृत करें।
  • कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • इसके होम पेज पर आपको 12 वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर लें लें।
  • कहाँ चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
  • जैसे ही बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है|
  • बोर्ड का नाम: बिहार बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन
  • परीक्षा का नाम: कक्षा इंटरमीडिएट (12वीं) का बोर्ड एग्जाम
  • आधिकारिक वेबसाइट: onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com
  • रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट: onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com,seniorsecondary.biharboardonline.com,results.biharboardonline.com

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 (BSEB Bihar Board 12th Result 2024): हर वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) की ओर से इंटरमीडिएट साइंस (Bihar Board inter Science Result 2024) परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इस साल मार्च में बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। इस साल बिहार बोर्ड इंटर साइंस रिजल्ट स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे www.livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा बिहार बोर्ड 12वीं 2024 का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com , onlinebseb.in पर भी चेक किए जा सकेंगे। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 1 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड के अनुसार वर्ष 2024 में इंटर परीक्षा में 13,04,352 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। पिछले वर्ष 2023 में बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के रिजल्ट में 21 मार्च 2023 को घोषित किए गए थे। बिहार बोर्ड 12वीं 2023 में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकाय में कुल 83.7 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। इंटर साइंस स्ट्रीम से आयुषी नंदन ने टॉप किया था। वहीं बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में 83.93 छात्रों को सफलता मिली थी। Bihar board 12th science Result 2024: BSEB बिहार बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट कुछ देर में होने वाला है जारी

Bihar Board ( BSEB or Bihar School Examination Board, Patna ) conducts Intermediate Science exam ( Bihar Board 12th Science Exam ) every year. Students can check the Bihar Board 12th Science Result 2024 on www.livehindustan.com and official website biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com , onlinebseb.in of the Board. Bihar Board Intermediate Exam Science 2024 was held from 1st February to 23rd February 2024. According to Bihar Board, 13,04,352 students have participated in the Inter examination in the year 2024. Last year in 2023, the results of Bihar Board 12th examination were declared on 21 March 2023. In Bihar Board 12th 2023, a total of 83.7 percent students were successful in all the three streams of Arts, Commerce and Science. Ayushi Nandan had topped from Inter Science stream. Whereas in Bihar Board 12th Science stream, 83.93 students got success.

विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

और पढ़ें