Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock VCU Data Management Ltd share surges 90 percent in 5 days 11 rupees

बाजार में हाहाकार के बावजूद इस शेयर पर टूटे निवेशक, ₹11 पर आया भाव, 5 दिन में ही 90% तक चढ़ गया शेयर

  • Penny Stock: पेनी स्टॉक वीसीयू डेटा मैनेजमेंट लिमिटेड (VCU Data Management Ltd share) के शेयर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में बीते कई सेशंस से लगातार अपर सर्किट लग रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 05:13 PM
share Share

Penny Stock: पेनी स्टॉक वीसीयू डेटा मैनेजमेंट लिमिटेड (VCU Data Management Ltd share) के शेयर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में बीते कई सेशंस से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। बीते तीन दिन से इस शेयर में 20% का अपर सर्किट लग रहा था। अब आज मंगलवार को इसका अपर सर्किट लिमिट 10% कर दिया गया। आज भी इसमें 10% का अपर सर्किट लगा। कंपनी शेयर पिछले पांच कारोबार दिन में ही करीबन 90% तक चढ़ गए। आज इसका भाव 11.56 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। इधर, आज शेयर बाजार में 900 अंकों तक की गिरावट देखी गई है। बाजार में भूचाल के बावजूद इस शेयर में गजब की तेजी देखी गई।

क्या है पेनी स्टॉक

पेनी स्टॉक कम कीमत और कम ट्रेडिंग वॉल्यूम वाली कंपनियों के शेयरों को कहते हैं। क्योंकि इन बाजारों में लिक्विडिटी कम होती है, इसलिए इनमें अस्थिरता भी बहुत होती है। पेनी स्टॉक अधिकतर 20 रुपये प्रति शेयर से कम के भाव पर होते हैं और ऐसी कंपनियों का मार्केट कैप भी कम ही होता है। वीसीयू डेटा मैनेजमेंट लिमिटेड का मार्केट कैप 17.92 करोड़ रुपये का है। इसके शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 12.98 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 5.20 रुपये है।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग से पहले डरा रहा ग्रे मार्केट प्रीमियम, पहले ही दिन हो सकता है नुकसान!
ये भी पढ़ें:₹395 पर आया था IPO: एक्सपर्ट बोले- अब ₹54000 पर जाएगा शेयर, खरीदने को मची है लूट

कंपनी का कारोबार

वीसीयू डेटा मैनेजमेंट लिमिटेड एक भारत-आधारित कंपनी है, जो निगरानी प्रोडक्ट कारोबार सक्रिय है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में काम करती है और सुरक्षा और निगरानी से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का कारोबार और विनिर्माण करती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें