Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Most awaited IPO listing tomorrow 13 nov may listing flat or discount

लिस्टिंग से पहले डरा रहा ग्रे मार्केट प्रीमियम, पहले ही दिन हो सकता है निवेशकों को नुकसान!

  • Swiggy IPO: स्विगी के शेयरों की कल 13 नवंबर को फ्लैट लिस्टिंग की संभावना है। ग्रे मार्केट में यह शेयर आज लिस्टिंग से एक दिन पहले ₹2 के ग्रे मार्केट प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 03:58 PM
share Share
Follow Us on

Swiggy shares: साल का मोस्ट अवेटेड आईपीओ स्विगी लिमिटेड के शेयरों की कल बुधवार 13 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग है। कंपनी के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग की संभावना है। ग्रे मार्केट में आज यह शेयर लिस्टिंग से ठीक पहले ₹2 प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। बता दें कि स्विगी आईपीओ को तीन दिन में 3.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 16,01,09,703 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 57,53,07,536 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल कैटेगरी को 1.14 गुना, योग्य संस्थागत खरीदार को 6.02 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक कैटेगरी को 0.41 गुना बुक किया गया था।

एनालिस्ट की राय

स्विगी के आईपीओ पर एनालिस्ट्स ने मिली-जुली रेटिंग दी थी। जबकि कुछ ने निवेशकों को उचित मूल्यांकन का हवाला देते हुए सदस्यता लेने की सलाह दी तो कुछ ने इसे टालने की सलाह दी थी। स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट की शिवानी न्याति ने कहा कि मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) धीमी लिस्टिंग का संकेत दे रहा है।

6 नवंबर को खुला था IPO

बता दें कि स्विगी लिमिटेड का आईपीओ 6 नवंबर से 8 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। ₹11,327 करोड़ के आईपीओ में 11.54 करोड़ शेयरों का ताज़ा मुद्दा शामिल था, जो कुल मिलाकर ₹4,499 करोड़ था, जबकि मौजूदा शेयरधारकों ने 17.5 करोड़ शेयरों को बेच दिया, जो कुल मिलाकर 6,828 करोड़ रुपये थे। कंपनी ने अपने शेयर ₹371-390 प्रति शेयर के निश्चित मूल्य बैंड में बेचे। स्विगी 2014 में स्थापित फूड डिलीवरी कंपनी है। इसके प्रतिद्वंद्वियों में जोमैटो लिमिटेड, ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon.com Inc. की भारत इकाई और देश के तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स सेक्टर में टाटा समूह की बिगबास्केट शामिल हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें