Indian cosmetics brand Colorbar eyes IPO in early 2027 detail is here IPO लॉन्च करने की तैयारी में कलरबार कॉस्मेटिक्स, लिस्टिंग कब? एमडी ने बताया, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indian cosmetics brand Colorbar eyes IPO in early 2027 detail is here

IPO लॉन्च करने की तैयारी में कलरबार कॉस्मेटिक्स, लिस्टिंग कब? एमडी ने बताया

कलरबार के समीर मोदी ने कहा कि 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में कंपनी को राजस्व दोगुना होकर 10 बिलियन रुपये (117 मिलियन डॉलर) से अधिक होने की उम्मीद है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 02:27 PM
share Share
Follow Us on
IPO लॉन्च करने की तैयारी में कलरबार कॉस्मेटिक्स, लिस्टिंग कब? एमडी ने बताया

Colorbar IPO: मेकअप और स्किनकेयर ब्रांड कलरबार कॉस्मेटिक्स की आईपीओ मार्केट में एंट्री होने वाली है। इस कंपनी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक समीर मोदी ने कहा है कि 2027 की शुरुआत में लिस्टिंग की योजना है। बता दें कि कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में अपने डिजाइन को अपग्रेड करने समेत कई अन्य योजनाएं बनाई है।

क्या है कंपनी का प्लान

कलरबार के समीर मोदी ने कहा कि 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में कंपनी को राजस्व दोगुना होकर 10 बिलियन रुपये (117 मिलियन डॉलर) से अधिक होने की उम्मीद है। इसमें नई पैकेजिंग और स्टोर अपग्रेड शामिल हैं। मोदी ने कहा कि कलरबार साल 2027 की शुरुआत में लिस्ट हो जाएगी। कंपनी इस आईपीओ से होने वाली आय का उपयोग अपनी स्किनकेयर को मजबूत करने और विदेशी ब्रांडों को अधिग्रहण करने के लिए करेगी।

शेयर बाजार में लिस्टेड प्रतिस्पर्धी कंपनियां

कलरबार से पहले शेयर बाजार में लिस्टेड प्रतिस्पर्धी कंपनियों में नाइका और ममाअर्थ की पैरेंट कंपनी- होनासा कंज्यूमर शामिल हैं। इन कंपनियों की लिस्टिंग के बाद से गिरावट आई है क्योंकि ब्रोकरेज ने बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण लाभ मार्जिन के बारे में चिंता जताई है। कलरबार को भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी को यह सामना शुगर कॉस्मेटिक्स और माईग्लैम जैसे निजी स्वामित्व वाले भारतीय ब्रांडों के अलावा एस्टी लॉडर के बॉबी ब्राउन और मैक जैसी वैश्विक बड़ी कंपनियों से भी हो रहा है।

कंपनी के कितने हैं स्टोर

कलरबार के 100 से अधिक आउटलेट हैं और जो शॉपर्स स्टॉप, लाइफस्टाइल सहित 1,200 से अधिक मल्टी-ब्रांड स्टोर के माध्यम से बिक्री करती है। इस वित्तीय वर्ष में 15-20 स्टोर खोलने की भी योजना बना रही है। कलरबार को उम्मीद है कि अगले पांच वर्षों में संयुक्त राज्य अमेरिका और मध्य पूर्व में विस्तार करके निर्यात से उसके राजस्व का एक चौथाई हिस्सा प्राप्त होगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।