RVNL and IRFC including 5 railway stocks surged in last one week what experts says RVNL, IRFC जैसी 5 रेलवे स्टॉक के लिए निवेशकों ने खोला खजाना, क्या जारी रहेगी बुलेट ट्रेन वाली रफ्तार?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RVNL and IRFC including 5 railway stocks surged in last one week what experts says

RVNL, IRFC जैसी 5 रेलवे स्टॉक के लिए निवेशकों ने खोला खजाना, क्या जारी रहेगी बुलेट ट्रेन वाली रफ्तार?

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में रेलवे सेक्टर की कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। लम्बे अरसे के बाद एक बार फिर से रेलवे सेक्टर की कंपनियों ने निवेशकों को निराश नहीं किया है। 2023 की छमाही के बाद से रेलवे सेक्टर की कंपनियों ने जो रफ्तार पकड़ी थी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 01:06 PM
share Share
Follow Us on
RVNL, IRFC जैसी 5 रेलवे स्टॉक के लिए निवेशकों ने खोला खजाना, क्या जारी रहेगी बुलेट ट्रेन वाली रफ्तार?

Railway Stocks: शेयर बाजार में पिछले हफ्ते तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान में निफ्टी में 4.21 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। भारत और पाकिस्तान के युद्ध के सीजफायर होने के बाद मार्केट में उछाल दर्ज की गई है। मार्केट के बदलते मूड में रेलवे सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। लेकिन सवाल है कि क्या अब रेलवे कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाना चाहिए है।

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में रेलवे सेक्टर की कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। लम्बे अरसे के बाद एक बार फिर से रेलवे सेक्टर की कंपनियों ने निवेशकों को निराश नहीं किया है। 2023 की छमाही के बाद से रेलवे सेक्टर की कंपनियों ने जो रफ्तार पकड़ी थी। वो 2024 की छमाही तक आते-आत ठहर सी गई। और उसके बाद भारी गिरावट देखने को मिला।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 2 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

1- रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam)

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 9 प्रतिशत की तेजी के साथ 409.60 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। महज एक हफ्ते में इस कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत की तेजी आई है।

2- RITES

शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर रिट्स के शेयर 15 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 287.25 रुपये के लेवल पर बीएसई में बंद हुआ था। महज एक हफ्ते में यह रेलवे स्टॉक 32 प्रतिशत चढ़ चुका है।

3- इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International)

एक सप्ताह में इस रेलवे सेक्टर की कंपनी ने निवेशकों को 28 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 6 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 188.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें:662 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, फार्मा कंपनी दे रही है 30 रुपये का डिविडेंड

4- टीटीगढ़ रेल सिस्टम (Titagarh Rail Systems)

शुक्रवार को इस रेलवे सेक्टर की कंपनी के शेयरों में भी तूफानी तेजी देखने को मिली थी। बाजार के बंद होने के समय पर यह स्टॉक 12.82 प्रतिशत की उछाल के साथ बीएसई में 912.80 रुपये पर बंद हुआ था। एक सप्ताह में यह रेलवे स्टॉक 32 प्रतिशत चढ़ चुका है।

5- इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (Indian Railway Finance Corporation)

कंपनी के शेयरों का भाव करीब 19 प्रतिशत एक हफ्ते में चढ़ चुका है। शुक्रवार को तूफानी तेजी के माहौल में यह स्टॉक भी अछूता नहीं रहा था। कंपनी के शेयर बीएसई में बाजार के बंद होने के समय पर 6.41 प्रतिशत की उछाल के साथ 138.55 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

अब क्या करें निवेशक?

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा तेजी में सावधानी रखनी पड़ेगी। यह नया ट्रेंड उम्मीद जो जगाता है। लेकिन यह बिलकुल शुरुआती चरण है। ऐसे निवेशक जो मीडियम से लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट्स करते हैं उनके लिए रेलवे स्टॉक्स अच्छा साबित हो सकते हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।