Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Page Industries Share may go up to 54000 rupees stock skyrocketing

₹395 पर आया था IPO: एक्सपर्ट बोले- अब ₹54000 पर जाएगा शेयर, खरीदने को मची है लूट

  • Page Industries Share: इनरवियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर सप्ताहभर से चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में आज मंगलवार को 1.2 पर्सेंट चढ़कर 47945.05 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 02:48 PM
share Share
Follow Us on

Page Industries Share: इनरवियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर सप्ताहभर से चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में आज मंगलवार को 1.2 पर्सेंट चढ़कर 47945.05 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। पिछले पांच दिन में यह शेयर 9% यानी करीबन 3600% तक चढ़ गया है। महीनेभर में 3% और छह महीने में 35% तक की तेजी दर्ज की गई है। इधर, ब्रोकरेज इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने पेज इंडस्ट्रीज को 54,000 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसका 52 वीक हाई प्राइस 48,412.95 रुपये है। बता दें कि कंपनी का आईपीओ फरवरी, 2007 में ₹395 के भाव पर आया था।

सितंबर तिमाही के नतीजे

पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 195.25 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 150.27 करोड़ रुपये रहा था। पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीआईएल) की ओर से बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 11.06 प्रतिशत बढ़कर 1,246.27 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,122.11 करोड़ रुपये थी। पेज इंडस्ट्रीज का कुल व्यय दूसरी तिमाही में 7.54 प्रतिशत बढ़कर 998.34 करोड़ रुपये रहा। कुल आय (जिसमें अन्य आय तथा वित्त आय शामिल है) इस दौरान 11.9 प्रतिशत बढ़कर 1,260.82 करोड़ रुपये हो गई।

ये भी पढ़ें:विदेशी निवेशकों ने लगाए इस छोटे शेयर पर बड़ा दांव, खरीदने की लूट, ₹20 आया भाव
ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर बनाती है कंपनी, अब यूपी से मिला बड़ा ऑर्डर

कंपनी का कारोबार

बता दें कि पेज इंडस्ट्रीज के पास भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, कतर, मालदीव, भूटान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में विनिर्माण, डिस्ट्रिब्यूशन और मार्केटिंग के लिए जॉकी इंटरनेशनल इंक (यूएसए) का ‘एक्सक्लूसिव लाइसेंस’ (अनन्य लाइसेंस) है। इसके पास तैराकी के कपड़े (स्विमवियर) और तैराकी से संबंधित सामान बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई-ब्रिटिश कंपनी स्पीडो इंटरनेशनल का भी भारतीय बाजार के लिए ‘एक्सक्लूसिव लाइसेंस’ है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें