Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Enviro Infra Engineers Share surges 164 percent after listing now continue down

लिस्ट होते ही रॉकेट बना था शेयर, 164% चढ़ने के बाद अब शेयर बेचने की होड़, लगातार गिर रहा भाव

  • Enviro Infra Engineers Share: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर हाल ही में नवंबर में एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे। कंपनी ने आईपीओ के लिए 148 रुपये का अपर प्राइस बैंड तय किया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 03:54 PM
share Share
Follow Us on

Enviro Infra Engineers Share: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर हाल ही में नवंबर में एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे। कंपनी ने आईपीओ के लिए 148 रुपये का अपर प्राइस बैंड तय किया था और बीएसई पर यह स्टॉक 218 रुपये पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के कुछ ही दिन के भीतर यह शेयर 392 रुपये के अपने नए उच्च स्तर पर पहुंच गया था। यानी आईपीओ प्राइस से लगभग 164% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। हालांकि, अब इसमें गिरावट देखी जा रही है। वर्तमान में कंपनी के शेयर में आज 6% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई और यह शेयर 301.50 रुपये पर आ गया था। पिछले पांच दिन में इसमें 8% तक की गिरवट देखी गई है।

क्या है डिटेल

एनवायरो इंफ्रा के शेयरों में सोमवार को गिरावट आई, क्योंकि स्टॉक पर उनकी तीन महीने की लॉक-इन अवधि समाप्त हो गई है। एनवायरो इंफ्रा इंजीनियरिंग के शेयर आज के कारोबारी सत्र में 5.2% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। लॉक-इन अवधि समाप्त होने के साथ ही एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के 70 लाख शेयर कारोबार के लिए इलिजिबल हो गए। एनवायरो इंफ्रा के शेयरों की संख्या जो ट्रेडिंग के लिए फ्री हुई है, कंपनी की बकाया इक्विटी का 37% है।

ये भी पढ़ें:₹2 से बढ़कर ₹63 पर आ गया यह एनर्जी शेयर, अब कंपनी को मिली बड़ी राहत
ये भी पढ़ें:कल खुलेगा साल का लास्ट IPO, आज ₹80 प्रीमियम पर पहुंच गया भाव, चेक करें डिटेल

कंपनी की योजना

बता दें कि सीवेज ट्रीटमेंट सॉल्यूशन प्रदाता का आईपीओ 22 नवंबर को खुला था और 26 नवंबर को बंद हुआ था। आईपीओ 3.87 करोड़ के नए शेयर और 52.68 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था। यह 650 करोड़ रुपये का आईपीओ था और इसके लिए 140-148 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। कंपनी ने कहा था कि वह आईपीओ से जुटाई गई रकम 181 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी। 100 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज के भुगतान के लिए और 30 करोड़ रुपये कंपनी की अनुषंगी इकाई ईआईईएल मथुरा इन्फ्रा इंजीनियर्स में उत्तर प्रदेश के मथुरा में छह करोड़ लीटर प्रतिदिन क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाने के लिए करेगी। इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च करने की योजना थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें