IDBI Bank Q4 Results posted 26 percent jump net profit share surges price 82 rupees 26% बढ़ गया इस बैंक का प्रॉफिट, हर शेयर पर डिविडेंड देने का भी ऐलान, ₹82 का है शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IDBI Bank Q4 Results posted 26 percent jump net profit share surges price 82 rupees

26% बढ़ गया इस बैंक का प्रॉफिट, हर शेयर पर डिविडेंड देने का भी ऐलान, ₹82 का है शेयर

मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 2,051 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल इसी तिमाही में 1,628 करोड़ रुपये था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
26% बढ़ गया इस बैंक का प्रॉफिट, हर शेयर पर डिविडेंड देने का भी ऐलान, ₹82 का है शेयर

IDBI Bank Q4 Results: आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने आज सोमवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 2,051 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल इसी तिमाही में 1,628 करोड़ रुपये था। बैंक ने सोमवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 9,035 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च 2024 में 7,887 करोड़ रुपये थी। इस दौरान ब्याज आय मामूली रूप से घटकर 6,979 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,990 करोड़ रुपये थी। बता दें कि आज सोमवार को बैंक के शेयर में 3% से अधिक की तेजी देखी गई और यह 82.56 रुपये पर बंद हुआ।

क्या है डिटेल

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 7,515 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 5,634 करोड़ रुपये रहा था। कुल आय बढ़कर पिछले वित्त वर्ष में 33,826 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 में 30,037 करोड़ रुपये थी। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 31 मार्च 2025 तक सकल अग्रिमों के 2.98 प्रतिशत तक कम हो गईं, जबकि 31 मार्च 2024 के अंत तक यह 4.53 प्रतिशत थी। शुद्ध एनपीए भी सालाना आधार पर 0.34 प्रतिशत से घटकर 0.15 प्रतिशत रह गया।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान का साथ देने वाला चीन का बुरा हाल, कई फैक्ट्रियों पर ताले, जानें वजह
ये भी पढ़ें:अडानी समूह की इस कंपनी को हुआ बड़ा घाटा, शेयर बेचने की होड़, ₹60 पर आया भाव

डिविडेंड देने का भी ऐलान

आईडीबीआई बैंक के बोर्ड मेंबर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 2.1 रुपये के अंतिम डिविडेंड का प्रस्ताव किया है, जो पिछले वर्ष के प्रति शेयर 1.5 रुपये के डिविडेंड की तुलना में बढ़ाया गया है। यह प्रस्तावित डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी के लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में रखा जाएगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।