Vijay Kedia's portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पास लगभग 15 कंपनियों में हिस्सेदारी है। इनकी वैल्यू 25 अप्रैल तक लगभग 1345 करोड़ रुपये थी। मार्च 2025 तिमाही के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, इन होल्डिंग्स में वे कंपनियां शामिल हैं जिनमें उनकी हिस्सेदारी 1% से अधिक है। डेटा के मुताबिक, इनमें से अधिकांश शेयरों ने इस साल 2025 में अब तक निगेटिव रिटर्न दिए हैं।आज हम आपको ऐसे 9 खराब परफॉर्म करने वाले शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें साल 2025 में अब तक 50% तक की गिरावट आई है।
प्रेसिजन कैमशाफ्ट्स के शेयर साल 2025 में इस शेयर में 54% की गिरावट आई है, जो 358 रुपये से घटकर 166 रुपये रह गया है। मार्च 2025 तिमाही तक केडिया के पास कंपनी में 2.10% हिस्सेदारी थी। इसकी कीमत 25 अप्रैल, 2025 तक 34 करोड़ रुपये थी।
अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन लिमिटेड के शेयर इस साल अब तक 41% तक टूट गए। इस दौरान यह शेयर 650 रुपये से गिरकर 382 रुपये पर आ गए। केडिया के पास कंपनी में 9.93% हिस्सेदारी है, जिसकी होल्डिंग 25 अप्रैल, 2025 तक 43 करोड़ रुपये है।
तेजस नेटवर्क के शेयर की कीमत इस साल अब तक 27% घटकर 1184 रुपये से 860 रुपये हो गई है। केडिया के पास 1.02% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 25 अप्रैल, 2025 तक 155 करोड़ रुपये है।
ओम इंफ्रा के शेयर साल 2025 में 26% तक टूट गए। इस दौरान यह शेयर 160 रुपये से घटकर 119 रुपये रह गया। केडिया के पास 2.49% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 25 अप्रैल, 2025 तक 29 करोड़ रुपये है।
एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर इस साल अब तक 19% लुढ़क गए। इस दौरान यह शेयर 635 रुपये से घटकर 517 रुपये पर आ गया है। केडिया के पास 1.05% हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य 25 अप्रैल, 2025 तक 121 करोड़ रुपये है।
सियाराम सिल्क मिल्स के शेयर इस साल अब तक 18% गिरकर 867 रुपये से 708 रुपये पर आ गए। केडिया के पास 1.00% हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य 25 अप्रैल, 2025 तक 32 करोड़ रुपये है।
महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया के शेयर साल 2025 में 16% टूट गए। इस दौरान यह शेयर 357 रुपये से घटकर 301 रुपये रह गया है। केडिया के पास 1.00% हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य 25 अप्रैल, 2025 तक 61 करोड़ रुपये है।
वैभव ग्लोबल के शेयर इस साल साल अब तक 16% घटकर 278 रुपये से 235 रुपये हो गए। केडिया के पास 2.03% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 25 अप्रैल, 2025 तक 79 करोड़ रुपये है।
ग्लोबल वेक्टरा हेलिकॉर्प के शेयर में इस साल अब तक 15% की गिरावट आई है, जो 275 रुपये से 5 रुपये 233 पर आ गया है। केडिया के पास 4.9% हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य 25 अप्रैल, 2025 तक 15 करोड़ रुपये है।