Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon Energy Share surges from 2 to 63 rupees now company get big relief

₹2 से बढ़कर ₹63 पर आ गया यह एनर्जी शेयर, अब कंपनी को मिली बड़ी राहत, विदेशी निवेशकों का भी बड़ा दांव

  • Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज सोमवार, 30 दिसंबर को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज मामूली तेजी के साथ 63.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस हलचल के पीछे एक बड़ा ऐलान है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 03:00 PM
share Share
Follow Us on

Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज सोमवार, 30 दिसंबर को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज मामूली तेजी के साथ 63.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस हलचल के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी के पक्ष में एक फैसला आया है। सुजलॉन एनर्जी ने ऐलान किया कि उसे इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (आईटीएटी) के अनुकूल फैसले के बाद ₹173 करोड़ का आयकर रिफंड मिलेगा।

क्या है डिटेल

एक्सचेंज फाइलिंग में सुजलॉन ने कहा कि कंपनी पर इनकम टैक्स के नेशनल फेसलेस पेनल्टी सेंटर द्वारा वित्तीय वर्ष 2017 के लिए डेप्रिसिएशन ऑन गुडविल के क्लेम समेत कुछ रिजेक्शंस के रिलेटेड ₹172.76 करोड़ का जुर्माना लगाया गया था। सुजलॉन ने मार्च 2024 में एक्सचेंजों को इसकी जानकारी दी थी। कंपनी ने इस आदेश के खिलाफ इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के समक्ष अपील दायर की थी और अब आईटीएटी ने अब कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया है।

ये भी पढ़ें:कल खुलेगा साल का लास्ट IPO, आज ₹80 प्रीमियम पर पहुंच गया भाव, चेक करें डिटेल
ये भी पढ़ें:₹136 से टूटकर ₹16 पर आ गया यह शेयर, अब सेबी का बड़ा एक्शन, शेयर बेचने की होड़

कंपनी के शेयरों का हाल

सुजलॉन एनर्जी के शेयर में उतार-चढ़ाव हैं। महीनेभर में कंपनी के शेयर 6% गिरे हैं और छह महीने में 17% चढ़ा है। 2024 में अब तक यह स्टॉक 63% बढ़ चुका है। पांच साल में कंपनी के शेयर 2400% से अधिक चढ़े हैं। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 86.04 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 35.49 रुपये है। इसका मार्केट कैप 84,913.68 करोड़ रुपये है। बता दें कि सुजलॉन एनर्जी में विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव है। सितंबर 2023 में FII की 10.88 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। यह सितंबर 2024 में बढ़कर 23.72 फीसदी हो गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें