कल खुलेगा साल का लास्ट IPO, आज ₹80 प्रीमियम पर पहुंच गया भाव, लिस्टिंग पर मुनाफे के संकेत, चेक डिटेल
- Indo Farm Equipment IPO: इस साल 2024 में एक के बाद एक कंपनी के बड़े आईपीओ निवेश के लिए खुले। आर्थिक वृद्धि की रफ्तार, अनुकूल बाजार परिस्थतियों और नियामकीय ढांचे में सुधार की वजह से इस साल यानी 2024 में आईपीओ बाजार में काफी तेजी देखने को मिली है।
Indo Farm Equipment IPO: इस साल 2024 में एक के बाद एक कंपनी के बड़े आईपीओ निवेश के लिए खुले। आर्थिक वृद्धि की रफ्तार, अनुकूल बाजार परिस्थतियों और नियामकीय ढांचे में सुधार की वजह से इस साल यानी 2024 में आईपीओ बाजार में काफी तेजी देखने को मिली है। साल के दौरान कंपनियों ने आईपीओ के जरिए रिकॉर्ड 1.6 लाख करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। अधिकतर ने शानदार रिटर्न दिए। अकेले दिसंबर महीने में कम से कम 20 आईपीओ ओपन हुए हैं। अब कल 31 दिसंबर को एक और आईपीओ ओपन हो रहा है। यह इस साल का लास्ट मेनबोर्ड आईपीओ भी है। हम बात कर रहे हैं- इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ की। निवेशक इस इश्यू में 31 से 2 जनवरी तक दांव लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
क्या है डिटेल
कंपनी ने कहा कि 260 करोड़ रुपये का निर्गम दो जनवरी को बंद होगा और एंकर निवेशक 30 दिसंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ में 86 लाख इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और 35 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। कंपनी निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल क्षमता विस्तार, कर्ज चुकाने और कंपनी की एनबीएफसी अनुषंगी कंपनी बरोटा फाइनेंस में निवेश के लिए करेगी।
क्या चल रहा GMP?
Investorgain.com के मुताबिक, इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी 80 रुपये है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर लिस्टिंग पर 37% से अधिक का मुनाफा करा सकता है। इसकी संभावित लिस्टिंग कीमत 295 रुपये है। कंपनी के शेयर 7 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।