Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़budget 2025 review even if the income is less than rs 12 lakh these people will still have to pay income tax

Budget Review: भले ही कमाई 12 लाख रुपये से कम हो, फिर भी इन लोगों को देना होगा इनकम टैक्स

  • Budget Review: सैलरी के साथ कैपिटल गेन से हुई आमदनी के मामलों में भले ही कमाई 12 लाख रुपये से कम हो, फिर भी इनकम टैक्स का भुगतान करना होगा। इसका कारण विशेष प्रकार की आय पर लागू इनकम टैक्स रूल्स हैं।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमMon, 3 Feb 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
Budget Review: भले ही कमाई 12 लाख रुपये से कम हो, फिर भी इन लोगों को देना होगा इनकम टैक्स

बजट में टैक्सपेयर्स के लिए न्यू टैक्स रिजीम के तहत महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इसमें 12 लाख रुपये तक की इनकम पर विशेष कर छूट (रिबेट) बढ़ाकर इसे कर पूरी तरह कर मुक्त किया गया है। हालांकि, सैलरी के साथ कैपिटल गेन से हुई आमदनी के मामलों में भले ही कमाई 12 लाख रुपये से कम हो, फिर भी इनकम टैक्स का भुगतान करना होगा। इसका कारण विशेष प्रकार की आय पर लागू इनकम टैक्स रूल्स हैं।

यहां विशेष कर छूट का लाभ नहीं

बजट में यह प्रस्ताव दिया गया है कि धारा -87ए के तहत रिबेट का फायदा केवल सैलरी से हुई कमाई पर ही मिले। अगर सैलरी के अलावा किसी अन्य स्रोतों से आय हुई है, जो कैपिटल गेन के दायरे में आती है तो रिबेट का लाभ सीमित हो जाएगा। यानी ऐसे मामलों में रिबेट सिर्फ सैलरी से हुई आय पर मिलेगी, कैपिटल गेन इनकम पर नहीं। इस आय पर शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन की दरों के अनुसार करदाता को टैक्स चुकाना होगा।

रिबेट में बड़ा बदलाव

पहले नई कर व्यवस्था पुराने स्लैब के तहत 12.75 लाख रुपये तक की आय पर 80,000 रुपये कर लगता था लेकिन बजट में घोषित नए स्लैब में यह घटकर 60 हजार हो जाएगा। इसी के साथ सरकार ने आयकर पर मिलने वाली विशेष कर छूट (रिबेट) को 25 हजार से बढ़ाकर 60 हजार कर दिया है।

इससे वे करदाता, जिनकी सालाना आय 12 लाख तक है, वे आयकर के दायरे से बाहर हो जाएंगे क्योंकि उनकी देनदारी शून्य हो जाएगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि सरकार ने यह राहत केवल धारा-87ए के तहत मिलने वाली रिबेट में बदलाव करके दी है, मूल टैक्स स्ट्रक्चर के जरिए नहीं।

रिबेट सिर्फ इन मामलों में मिलेगी

1. अगर पूरी आय सैलरी, पेंशन, ब्याज, किराए, या व्यवसाय से आती है और कोई विशेष श्रेणी की आय शामिल नहीं है।

2. कुल आय 12 लाख रुपये से कम या बराबर है और करदाता न्यू टैक्स रिजीम को चुनता है। पुरानी कर व्यवस्था चुनने पर लाभ नहीं मिलेगा।

इन मामलों में 12 लाख की आय होने पर भी कर देना होगा

1. कैपिटल गेन

शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (एसटीसीजी)

- अगर कोई व्यक्ति शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, संपत्ति या अन्य परिसंपत्तियों से अल्पकालिक कैपिटल गेन अर्जित करता है, तो इस पर 20% की दर से कर लगेगा।

- इस पर धारा 87ए के तहत विशेष कर छूट लागू नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:12 नहीं, 12.75 लाख तक नहीं लगेगा कोई भी टैक्स; जानें नई आयकर व्यवस्था का गणित

लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (एलटीसीजी)

- शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, अचल संपत्ति आदि से अर्जित लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर 12.5% की दर से कर लागू होगा।

- यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर कैपिटल गेन ₹एक लाख से अधिक है तो ही कर देना होगा।

2. लॉटरी और गेमिंग शो

- अगर किसी व्यक्ति की आय में लॉटरी, जुए, सट्टेबाजी या गेम शो जैसी अन्य विशेष श्रेणियों से प्राप्त आय शामिल है, तो इस पर 30% की उच्च दर से कर लगाया जाएगा।

- इन मामलों में भी धारा 87ए के तहत कर छूट लागू नहीं होगी।

3. व्यवसायिक आय और अन्य विशेष दर वाली आय

- अगर कोई व्यक्ति फ्रीलांसिंग, व्यवसाय या पेशेवर सेवाओं से आय अर्जित करता है, तो इस पर भी विशेष कर नियम लागू हो सकते हैं।

- इस पर टैक्स स्लैब के आधार पर टैक्स लगाया जाएगा और कुछ मामलों में छूट नहीं मिलेगी।

ये भी पढ़ें:Budget 2025: 12 Lakh No Income Tax पर असल में कितनी छूट मिलेगी, समझिए

उदाहरण से ऐसे समझें कितना टैक्स चुकाना होगा

अगर किसी करदाता की कुल आय 12 लाख रुपये है, जिसमें से सैलरी से आय आठ लाख रुपये है, लेकिन शेयर या म्यूचुअल फंड से आय चार लाख रुपये है, तो धारा 87ए के तहत रिबेट (अधिकतम 60 हजार रुपये) केवल आठ लाख रुपये पर ही मिलेगी। यानी यह आय पूरी तरह कर मुक्त होगी। वहीं, शेष चार लाख रुपये की आय पर शॉर्ट या लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के अनुसार इनकम टैक्स चुकाना होगा।

शॉर्ट टर्म गेन पर टैक्स

अगर चार लाख रुपये की आय शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन है, तो उस पर विशेष दर से कर लगेगा जो 20% है, इसलिए निवेशक को कर के रूप में 80,000 रुपये का भुगतान करना होगा। एक साल से कम की अ‌वधि वाले निवेश को शॉर्ट टर्म गेन में शामिल किया जाता है।

लॉन्ग टर्म गेन पर टैक्स रेट

अगर शेयर या म्युचुअल फंड में चार लाख रुपये का लॉन्ग टर्म गेन है तो 1.25 लाख रुपये की छूट मिलेगी और 2.75 लाख रुपये के शेष लाभ पर 12.5% ​​टैक्स का भुगतान करना होगा। नतीजतन निवेशक को लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर 34,375 रुपये का कर चुकाना होगा। यहां ध्यान देने वाली बात है कि एक साल से अधिक की अवधि वाले निवेश को लॉन्ग टर्म गेन में माना जाता है।

डिविडेंड आय पर निवशेकों को राहत

सरकार ने बजट के में डिविडेंड आय पर टीडीएस की सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी है। इस फैसले का फायदा शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेशकों को मिलेगा, क्योंकि उनकी टैक्स देनदारी कम होगी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें