बिजली गुल रहने से दिन भर गर्मी से परेशान रहे लोग
विकासनगर, संवाददाता।पछुवादून में बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जहां एक ओर हीट वेव से स्वास्थ्य का खतरा बना हुआ है वहीं बिजली कटौती से

पछुवादून में बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। एक ओर जहां लोग बढ़ती गर्मी से परेशान है। वहीं घंटों बिजली कटौती ने उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया है। सोमवार को एनफील्ड फीडर की मरम्मत किए जाने के कारण बुलाकीवाला, दिनकर विहार, कोठियाल रोड, भोजावाला, बादामावाला, पश्चिमीवाला में सुबह 10 बजे से बिजली आपूर्ति ठप रही। इस दौरान कई घरों में पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए अधिकतर लोग बोर पर निर्भर हैं, सुबह से ही लाइट नहीं होने से पीने का पानी के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। सोमवार को एनफील्ड फीडर से जुड़े क्षेत्रों की करीब 20 हजार की आबादी दिनभर बिना बिजली के परेशान रहे। भीषण गर्मी में एक तरफ लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है तो दूसरी तरफ बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों की मुसीबत और बढ़ गई है। गर्मी से परेशान लोग लोग पेड़ पौधों की छांव का आसरा लेते नजर आए। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के उन घरों में जहां इनवर्टर नहीं हैं, लोगों का घर के अंदर रहना मुश्किल हो गया है। बिजली नहीं होने से सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी भी परेशान रहे।
शाम पांच बजे आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों को राहत मिली। स्थानीय निवासी प्रताप सिंह, मोहन प्रसाद जोशी, शालिनी बिष्ट, गंभीर सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह आठ बजे ही बत्ती गुल हो गई थी, उनकी दिनचर्या प्रभावित हुई। छात्र-छात्राओं और नौकरी पेशा लोगों को सबसे अधिक परेशानी झलेनी पड़ी। उधर, अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि बिजली कटौती की सूचना पहले से दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।