Share Market Highlights: शेयर मार्केट में बंपर तेजी, 1005 अंकों की उछाल के साथ 80218 पर बंद हुआ सेंसेक्स
Share Market Highlights 28 April: रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुवाई और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी-50 में सोमवार बंपर उछाल के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1005.84 अंक या 1.27 पर्सेंट ऊपर 80,218.37 पर बंद हुआ।

Share Market Highlights 28 April: रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुवाई और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी-50 में सोमवार बंपर उछाल के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1005.84 अंक या 1.27 पर्सेंट ऊपर 80,218.37 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 289 अंकों की उछाल के साथ 24328 पर बंद हुआ। इसमें 1.20 पर्सेंट की तेजी रही।
सत्र के दौरान सेंसेक्स 80321 के डे हाई को टच करने में कामयाब रहा। वहीं, निफ्टी भी दिन के उच्च स्तर 24355 को टच करने में सफल रहा। इस दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी एक-एक प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
आईटी को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज 5.10 पर्सेंट की उछाल के साथ टॉप गेनर रहा। स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स में 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी रही। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी को छोड़ सभी हरे निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक उछाल ऑयल एंड गैस में 3.17 पर्सेंट की रही।
दोपहर 2 बजे तक ऐसी चली शेयर मार्केट की गाड़ी
1:50 PM Share Market Live Updates 28 April: शेयर मार्केट में बंपर तेजी के बीच सेंसेक्स 1100 अंकों की उछाल के साथ 80312 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी तेजी का तिहरा शतक लगाकर 306 अंकों की बंपर उछाल के साथ 24345 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज 5.63 पर्सेंट की उछाल के साथ टॉप गेनर है। स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स में 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी है।
12:30 PM Share Market Live Updates 28 April: शेयर मार्केट में बंपर तेजी है। सेंसेक्स 1074 अंकों की उछाल के साथ 80288 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी तेजी का तिहरा शतक लगाकर 302 अंकों की बंपर बढ़त के साथ 24341 पर पहुंच गया है। बैंक निफ्टी से लेकर आईटी एंड टेलीकॉम तक सेक्टोरेल इंडेक्स हरे निशान पर हैं। केवल निफ्टी आईटी इंडेक्स ही लाल निशान पर है। फार्मा, पीएसयू बैंक, हेल्थ केयर में दो फीसद से अधिक की तेजी है। ऑयल एंड गैस में 3 पर्सेंट से अधिक की उछाल है।
11:20 AM Share Market Live Updates 28 April: सेंसेक्स करीब 800 से अधिक अंकों की बढ़त बनाकर 80000 के पार पहुंचने के बाद अब 719 अंक ऊपर 79,932.49 पर है। निफ्टी तेजी का दोहरा शतक मारकर 24243 पर पहुंच गया है। आज एनएसई पर 2821 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 1222 लाल और 1507 हरे निशान पर हैं।
10:25 AM Share Market Live Updates 28 April: रिलायंस इंडस्ट्रीज में करीब 4 पर्सेंट से अधिक की उछाल है और यह सेंसेक्स टॉप गेनर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की ही अगुवाई में भारतीय शेयर मार्केट में बंपर उछाल नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 800 से अधिक अंकों की बढ़त बनाकर 80000 के पार पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी में 229 अंकों की बढ़त है। यह 24268 पर ट्रेड कर रहा था।
9:50 AM Share Market Live Updates 28 April: रिलायंस इंडस्ट्रीज में करीब 3 पर्सेंट से अधिक की उछाल है और यह सेंसेक्स टॉप गेनर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की ही अगुवाई में भारतीय शेयर मार्केट में शानदार तेजी नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 600 से अधिक अंकों की बढ़त बनाकर 79818 पर पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी में 157 अंकों की बढ़त है। यह 24197 पर ट्रेड कर रहा था।
9:20 AM Share Market Live Updates 28 April: रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुवाई में भारतीय शेयर मार्केट में शानदार तेजी नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 400 से अधिक अंकों की बढ़त बनाकर 79668 पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2 पर्सेंट से अधिक की उछाल है और यह सेंसेक्स टॉप गेनर है। वहीं, एचसीएल टेक करीब पौने दो फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर।
9:15 AM Share Market Live Updates 28 April: भारतीय शेयर मार्केट की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 131 अंकों की तेजी के साथ 79343 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 30 अंक ऊपर 24070 पर खुलने में कामयाब रहा।
Share Market Live Updates 28 April: ग्लोबल मार्केट में सकारात्मक रुख के बाद आज घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने के संकेतों के बीच एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में पिछले सप्ताह तेजी रही। इस सप्ताह निवेशकों की नजर शेयर बाजार की प्रमुख गतिविधियों पर रहेगी, जिसमें चौथी तिमाही के नतीजे, भारत-पाकिस्तान के भू-राजनीतिक तनाव, मासिक वाहन बिक्री आंकड़े, विदेशी कोषों का प्रवाह और अन्य प्रमुख वैश्विक संकेत शामिल हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को मुनाफावसूली से भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 588.90 अंक या 0.74 प्रतिशत गिरकर 79,212.53 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 207.35 अंक या 0.86 प्रतिशत कम होकर 24,039.35 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं संकेत
एशियाई बाजार
एशियाई बाजारों में सोमवार को तेजी के साथ कारोबार हुआ। जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों का एमएससीआई का सबसे बड़ा सूचकांक 0.1 प्रतिशत बढ़ गया। जापान का निक्केई 225 0.82 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 1.11 प्रतिशत चढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.32 प्रतिशत और कोस्डैक 0.29 प्रतिशत बढ़ा।
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 24,232 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 93 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिका-चीन ट्रेड मुद्दे पर तनाव कम होने के संकेतों के बीच वॉल स्ट्रीट का अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 20.10 अंक या 0.05 प्रतिशत ऊपर 40,113.50 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 ने 40.44 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 5,525.21 पर बंद होने में कामयाब रहा। नैस्डैक कंपोजिट 216.90 अंकों या 1.26 प्रतिशत की उछाल के साथ 17,382.94 पर बंद हुआ।
अल्फाबेट के शेयरों में 1.7 प्रतिशत, एनवीडिया शेयर की कीमत में 4.30 प्रतिशत, इंटेल के शेयर में 6.7 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि टेस्ला के शेयर की कीमत 9.80 प्रतिशत उछल गई। एसएलबी के शेयर 1.2 प्रतिशत गिर गए और चार्टर कम्युनिकेशंस शेयर की कीमत 11.4 प्रतिशत बढ़ गई।