सीओ ने रैयती भूमि पर कराया दखल कब्जा
नासरीगंज, एक संवाददाता। ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब

नासरीगंज, एक संवाददाता। धनांव गांव में न्यायालय के आदेश पर सीओ ने रैयती भूमि पर दखल कब्जा कराया। सीओ अंचला कुमारी ने बतायी कि मनोज सिंह वगैरह द्वारा शकीला की रैयती भूमि को दखल करने का प्रयास किया जा रहा था। इसके लेकर भूमि सुधार उपसमाहर्ता बिक्रमगंज के न्यायालय में भूमि विवाद संख्या 77/2023-24 शकीला खातून द्वारा दायर की गई थी। कहा न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में वादी शकीला खातून की रैयती भूमि का दखल कब्जा कराया गया है। मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्दीकी, थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई सुबोध कुमार, भूषण पासवान आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।