Hindi Newsbusinessbudget 2024 income tax news live updates new tax slabs standard deduction

Income Tax Budget 2024 LIVE: 75000 रुपये हुई स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट, न्यू टैक्स रिजीम पर FM के बड़े ऐलान

Income Tax Budget 2024 LIVE: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण बजट 2024 पेश करने वाली हैं। बजट में मिडिल क्लास और टैक्सपेयर्स को राहत मिलने की उम्मीद है। इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव, स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी जैसे बड़े तोहफे टैक्सपेयर्स को मिल सकते हैं…

Income Tax Budget 2024 LIVE: 75000 रुपये हुई स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट, न्यू टैक्स रिजीम पर FM के बड़े ऐलान

आज सातवीं बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।

Drigraj Madheshia| नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान  | Tue, 23 Jul 2024 01:08 PM
हमें फॉलो करें

Income Tax Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 पेश कर दिया है। फाइनेंस मिनिस्टर ने न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट को बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया है। पहले यह लिमिट 50000 रुपये थी। स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 25000 रुपये बढ़ाई गई है। वित्त मंत्री सीतारमण ने न्यू टैक्स रिजीम के टैक्स स्लैब स्ट्रक्चर में भी बदलाव का ऐलान किया है। 

23 Jul 2024, 12:38:15 PM IST

Income Tax Budget 2024 LIVE: न्यू टैक्स रिजीम में नया टैक्स रेट स्ट्रक्चर

न्यू टैक्स रिजीम में कुछ ऐसा होगा टैक्स रेट स्ट्रक्चर...

- जीरो से 3 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं।

- 3 लाख रुपये से 7 लाख रुपये तक 5% टैक्स रेट।

- 7 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक 10% टैक्स रेट।

- 10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक 15% टैक्स रेट।

- 12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक 20% टैक्स रेट।

- 15 लाख रुपये से ऊपर 30% टैक्स रेट।

सैलरीड एंप्लॉयीज को न्यू टैक्स रिजीम में 17500 रुपये तक की बचत होगी।

23 Jul 2024, 12:27:48 PM IST

इनकम टैक्स पर FM ने किया बड़ा ऐलान, टैक्सपेयर्स की भरेगी जेब

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में टैक्सपेयर्स को बड़ा तोहफा दिया है। निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीतारमण ने न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड टैक्स डिडक्शन को 50000 रुपये से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया है।

23 Jul 2024, 11:13:44 AM IST

Income Tax Budget 2024 LIVE: 25000 रुपये हो सकती है बचत खाते के ब्याज पर टैक्स छूट लिमिट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में बजट 2024 पेश करने जा रही हैं। सरकार बचत खाते के ब्याज पर टैक्स छूट लिमिट को बढ़ाकर 25000 रुपये कर सकती है।

23 Jul 2024, 10:29:40 AM IST

Income Tax Budget 2024 LIVE: ओल्ड टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स स्लैब

ओल्ड इनकम टैक्स रिजीम के तहत मौजूदा समय में टैक्सपेयर्स को 2.5 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है।

- 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक की इनकम पर 5% टैक्स रेट है।

- 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की इनकम पर 20% टैक्स रेट है।

- 10 लाख रुपये से ज्यादा की इनकम पर 30% टैक्स रेट है।

23 Jul 2024, 09:58:03 AM IST

Income Tax Budget 2024 LIVE: 80C में बढ़ सकती है टैक्स छूट लिमिट

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण अपने सातवें बजट में सेक्शन 80C के तहत छूट का दायरा बढ़ा सकती हैं। फिलहाल, टैक्सपेयर्स को 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है। 80D के तहत भी डिडक्शन लिमिट को बढ़ाया जा सकता है। 80D के तहत फिलहाल इंडीविजुल्स को 25000 रुपये और सीनियर सिटीजन्स को 50000 रुपये तक की छूट का फायदा मिलता है।

23 Jul 2024, 09:45:13 AM IST

Income Tax Budget 2024 LIVE: न्यू इनकम टैक्स रिजीम में आ सकता है NPS

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को प्रमोट करने के लिए भी बजट 2024 में ऐलान हो सकते हैं। न्यू इनकम टैक्स रिजीम में NPS में किए गए एंप्लॉयीज कंट्रीब्यूशन पर टैक्स बेनेफिट दिया जा सकता है।

23 Jul 2024, 09:38:29 AM IST

Income Tax Budget 2024 LIVE: FM से बड़ी राहत की आस लगाए बैठे टैक्सपेयर्स

बजट 2024 में टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि 20 लाख रुपये से ऊपर की इनकम और सैलरी लेवल्स के लिए 30 पर्सेंट इनकम टैक्स रेट को लाया जा सकता है। अगर बजट 2024 में फाइनेंस मिनिस्टर इससे जुड़ा ऐलान करती हैं तो मिडिल क्लास के हाथों में ज्यादा कैश होगा।

23 Jul 2024, 09:20:38 AM IST

Income Tax Budget 2024 LIVE: क्या टैक्सपेयर्स को मिल सकती है दोहरी खुशी?

बजट 2024 में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण क्या स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट और बेसिस एग्जेम्प्शन लिमिट दोनों में बढ़ोतरी कर सकती हैं? एक्सपर्ट्स का इस बारे में कहना है कि बजट 2024 में कुछ पॉपुलिस्ट ऐलान किए जा सकते हैं। हालांकि, टैक्सपेयर्स को कुछ ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।

23 Jul 2024, 09:03:22 AM IST

Income Tax Budget 2024 LIVE: न्यू टैक्स रिजीम में बढ़ सकती है बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट

न्यू इनकम टैक्स रिजीम में बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट को बढ़ाया जा सकता है। न्यू टैक्स रिजीम को आकर्षक बनाने के लिए बजट 2023 में बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट को बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया गया था, जो कि पहले 2.5 लाख रुपये थी। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि बजट 2024 में न्यू टैक्स रिजीम में बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट को 50000 रुपये और बढ़ाकर 3.5 लाख रुपये किया जा सकता है।

23 Jul 2024, 08:53:25 AM IST

Income Tax Budget 2024 LIVE: न्यू और ओल्ड टैक्स रिजीम में अभी 50000 रुपये है स्टैंडर्ड डिडक्शन

अभी न्यू और ओल्ड इनकम टैक्स रिजीम दोनों में टैक्सपेयर्स को 50000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलता है। स्टैंडर्ड डिडक्शन, सैलरीड क्लास को मिलने वाला फ्लैट डिडक्शन होता है। इसे पिछली बार साल 2019 में रिवाइज किया गया था।

23 Jul 2024, 08:43:03 AM IST

Income Tax Budget 2024 LIVE: बढ़ सकती है स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण बजट 2024 में टैक्सपेयर्स को स्टैंडर्ड डिडक्शन के मोर्चे पर बड़े तोहफे का ऐलान कर सकती हैं। फिलहाल, स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट 50000 रुपये है। बजट में इसे बढ़ाकर 100000 रुपये किया जा सकता है।

23 Jul 2024, 07:21:23 AM IST

Income Tax Budget 2024 LIVE: न्यू टैक्स रिजीम के लिए अभी स्लैब क्या हैं?

₹3 लाख तक: कोई टैक्स नहीं

₹3 से 6 लाख तक: ₹3 लाख से अधिक आय पर 5%

₹6 से 9 लाख: ₹15,000 + ₹6 लाख से अधिक की आय पर 10%₹

9-12 लाख: ₹45,000 + ₹9 लाख से अधिक की आय पर 15%

₹12-15 लाख: ₹12 लाख से अधिक की आय पर ₹90,000 + 20%

₹15 लाख से ऊपर: ₹1.5 लाख + ₹15 लाख से अधिक की आय पर 30%

23 Jul 2024, 06:45:35 AM IST

Income Tax Budget 2024 LIVE: एनपीएस को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

Income Tax Budget 2024 LIVE: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) धारा 80CCD 1B के तहत अतिरिक्त अतिरिक्त टैक्स छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है। साथ ही मैच्योरिटी पर निकासी की सीमा बढ़ाया जा सकता है, सरकार इसे EPF जैसी अन्य योजनाओं के अनुरूप ला सकती है।

23 Jul 2024, 05:34:32 AM IST

Income Tax Budget 2024 LIVE: मोदी सरकार का समर्थक है मीडिल क्लास

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इस बार करदाताओं, विशेष रूप से मध्यम वर्ग को रियायतें देने के पक्ष में हैं, जो मोदी सरकार का समर्थक रहा है, लेकिन वह टैक्स के भुगतान के लिए मिलने वाले रिटर्न पर सवाल उठा रहा है, चाहे वह सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा हो या शिक्षा के माध्यम से।

23 Jul 2024, 05:05:11 AM IST

Income Tax Budget 2024 LIVE: क्या सेक्शन 80C की लिमिट में होगा कोई बदलाव

बजट 2024 में सेक्शन 80C में भी बदलाव होने की उम्मीद है। सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये की कटौती का क्लेम किया जाता है। उम्मीद है कि सरकार पूर्ण बजट में इस छूट को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर सकती है। बता दें कि महंगाई बढ़ने के बावजूद पिछले 10 साल में 80C की लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

23 Jul 2024, 05:01:51 AM IST

Income Tax Budget 2024 LIVE: इनकम टैक्स छूट सीमा क्या बढ़ाएगी सरकार ?

सरकार 0% टैक्स स्लैब को वर्तमान में 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो 8.5 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले व्यक्तियों को स्टैंडर्ड डिडक्शन और धारा 87ए के तहत छूट के तहत कोई टैक्स नहीं देना पड़ सकता है।

23 Jul 2024, 04:59:39 AM IST

Income Tax Slabs Budget 2024 LIVE:  मिडिल क्लास पर हो सकती है राहतों की बारिश

आज सातवीं बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। यह नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 का पहला प्रमुख बजट है। इसमें मिडिल क्लास और टैक्सपेयर्स को राहत मिलने की उम्मीद है। जैसे, इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव, स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी समेत कुछ छूट भी शामिल हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।