Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़elon musk once again became the worlds richest billionaire after trumps return

ट्रंप की वापसी से मस्क के लौटे अच्छे दिन, एक बार फिर बने दुनिया के सबसे रईस अरबपति

दिग्गज अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे रईस अरबपति बन गए हैं। ट्रंप के सत्ता में आने के बाद एलन मस्क की दौलत में 70 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 11:14 AM
share Share

दिग्गज अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे रईस अरबपति बन गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क की दौलत में बेतहाशा बढ़ोतरी की वजह से यह संभव हो सका है। आंकड़े बताते हैं कि ट्रंप के सत्ता में आने के बाद एलन मस्क की दौलत में 70 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क की कुल दौलत 340 बिलियन डॉलर को पार कर गई है।

टेस्ला के शेयर में तूफानी तेजी

राष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप की जीत के बाद से ही एलन मस्क की लीडिंग कंपनी टेस्ला के स्टॉक लगातार आसमान छू रहा है। वहीं, एलन मस्क की AI कंपनी xAI के शेयरों में भी तूफानी तेजी देखी जा रही है। आंकड़े बताते हैं कि 5 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद टेस्ला के शेयरों की कीमत में 40 पर्सेंट तक बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि वर्तमान में एलन मस्क का टोटल नेटवर्थ रिकॉर्ड 347.8 बिलियन डॉलर है।

6 महीने में 115 बिलियन डॉलर बढ़ा वैल्यूएशन

वैल्यूएशन के अनुसार एलन मस्क की कुल संपत्ति 6 महीने पहले के 200 बिलियन डॉलर से बढ़कर 315 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई है। यानी कि अब वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लैरी एलिसन से 80 बिलियन डॉलर ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। लैरी एलिसन के पास मौजूदा समय में 235 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि ट्रंप प्रशासन में एलन मस्क के प्रभाव से टेस्ला के लिए आगे अनुकूल नियम बन सकते हैं।

(फोटो क्रेडिट- ‘X’)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें