सेबी की सख्ती के बीच इस SME IPO को मिली मंजूरी, 10 साल पुरानी है कंपनी
- बता दें कि बाजार नियामक सेबी ने एसएमई (लघु एवं मझोले उद्यम) आईपीओ के लिए आवेदन को लेकर न्यूनतम निवेश सीमा चार लाख रुपये तक करने का प्रस्ताव किया।
Anya Polytech & Fertilizers IPO: आईपीओ मार्केट में एक और कंपनी- आन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की एंट्री होने वाली है। इस कंपनी को अपना एसएमई आईपीओ लॉन्च करने के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ₹2 फेस वैल्यू वाले 3,20,00,000 इक्विटी शेयर जारी करने के लिए आईपीओ लाने की योजना बना रही है। इस आईपीओ की मंजूरी ऐसे समय में मिली है जब सेबी एसएमई आईपीओ को लेकर नियम सख्त करने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि बाजार नियामक सेबी ने एसएमई (लघु एवं मझोले उद्यम) आईपीओ के लिए आवेदन को लेकर न्यूनतम निवेश सीमा चार लाख रुपये तक करने का प्रस्ताव किया है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि केवल पर्याप्त जोखिम लेने तथा निवेश की क्षमता वाले निवेशक ही आवेदन कर सकें।
क्या होगा पैसे का
आगामी आईपीओ से की गई कमाई का उपयोग कंपनी अरावली फॉस्फेट लिमिटेड के पूंजीगत व्यय और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी। इसके अलावा सब्सिडयरी यारा ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नई परियोजना स्थापित करने के लिए किया जाएगा। इस आईपीओ का लक्ष्य कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों में विकास और विस्तार को बढ़ावा देना है।
बता दें कि बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को इस आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आगामी एसएमई आईपीओ के लिए आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में काम करेगा। यह आईपीओ एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है।
10 साल पुरानी है कंपनी
यह कंपनी साल 2011 में वजूद में आई थी। कंपनी के क्लाइंट की बात करें तो इफको, आदित्य बिड़ला ग्रुप और जेपी ग्रुप समेत कई बड़े दिग्गज हैं। 2024 जनवरी में अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने ₹98.87 करोड़ का राजस्व, ₹13.45 करोड़ का एबिटा और ₹10.70 करोड़ का PAT (टैक्स के बाद लाभ) हासिल किया। यह कंपनी एचडीपीई/पीपी बुने हुए कपड़े/बैग बनाती है और माइक्रो और मैक्रोन्यूट्रिएंट्स फर्टिलाइजर के अलावा अन्य कृषि इनपुट की निर्माता हैं। कंपनी के प्रोडक्ट्स में पॉलीथीन और पॉलीप्रोपाइलीन बुने हुए कपड़े, लेमिनेटेड और नॉन-लैमिनेटेड बोरे, बैग, बीओपीपी पैकेजिंग शामिल हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।